Daily Current Affairs [ 17-May-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 17-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है?
(A) स्लोवाकिया
(B) नार्वे
(C) यूक्रेन
(D) फिलीस्तीन
(A) स्लोवाकिया
Note – स्लोवाक के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ब्रातिस्लावा के उत्तर- पूर्व में एक छोटे से शहर में गोली मारे जाने के बाद अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं | 59 वर्षीय व्यक्ति को पांच गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर है |
2. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड किसके साथ संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘तरकस’ का आयोजन किया है?
(A) फ़्रांस
(B) यूएसए
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
(B) यूएसए
Note – वार्षिक भारत- अमेरिका संयुक्त शहरी आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘तरकस’ का सातवाँ संस्करण 22 अप्रैल- 15 मई 2024 तक एनएसजी के कोलकाता केंद्र में आयोजित किया गया |
3. हाल ही में इंटरनेशनल बुक ऑफ़ ऑनर ने किसे देश की सबसे ऊँची सुरंग के रूप में मान्यता दी है?
(A) सेल सुरंग
(B) शिंकुन ला सुरंग
(C) पाताल पानी रेल सुरंग
(D) सुरंग टी- 49
(A) सेल सुरंग
Note – सेल सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर, इंग्लैंड द्वारा आधिकारिक तौर पर देश की सबसे ऊँची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है जो 2.598 किलोमीटर लम्बी सुरंग तेजपुर- तवांग रोड पर 13000 फीट की उंचाई पर स्थित है |
4. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का क्लियरिंग सदस्य बनने वाला पहला बैंक कौन सा है?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) एसबीआई
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) बैंक ऑफ बडौदा
(B) एसबीआई
Note – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घोषणा की कि उसने गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग (टीसीएम) सदस्य बनने वाला पहला बैंक होने का गौरव हासिल कर लिया है |
5. हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपनी तरह का पहला मानव- केन्द्रित एआई उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) लंदन
(B) बेंगलुरु
(C) पेरिस
(D) नैरोबी
(C) पेरिस
Note – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फ़्रांस की राजधानी पेरिस में अपनी तरह का पहला मानव- केन्द्रित ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है |
6. हाल ही में सेवानिवृत्ति की घोषणा करने वाले सुनील छेत्री का संबध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) हॉकी
(D) फ़ुटबाल
(D) फ़ुटबाल
Note – भारतीय फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने राष्ट्रीय टीम के साथ एक विशिष्ट करियर के बाद अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है | छेत्री ने खुलासा किया है कि इस साल 6 जून को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ आगामी मैच राष्ट्रीय स्तर पर उनकी अंतिम उपस्थिति होगी |
7. हाल ही में राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024 कब मनाया गया है?
(A) 13 मई
(B) 14 मई
(C) 15 मई
(D) 16 मई
(D) 16 मई
Note – हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है | डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है | यह मच्छरों से मनुष्यों में फैलता है और उष्णकट्बंधीय क्षेत्रों में अधिक आम है |
8. हाल ही में भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्स 2024’ कहाँ प्रारम्भ हुई है?
(A) बेंगलुरु
(B) नईदिल्ली
(C) मुंबई
(D) चंडीगढ़
(B) नईदिल्ली
Note – भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता, द इंडियास्किल्स 2024, 15 मई 2024 को नईदिल्ली में शुरू हो गयी है | अगले चार दिनों में, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक छात्र पारंपरिक शिल्प से लेकर नवीनतम तकनीकों तक 61 विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे |
9. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में कौन सा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) स्वर्ण
Note – पुरुषों के भाला फेंक में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फेडरेशन कप 2024 में स्वर्ण पदक जीता | उन्होंने चौथे राउंड में 82.27 मीटर के प्रयास के साथ बड़त बना ली |
10. हाल ही में दिवंगत गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
(B) राजस्थान
Note – राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और तीन राज्यों में राज्यपाल का पद संभाल चुकीं कांग्रेस की दिग्गज नेता कमला बेनीवाल का 15 मई 2024 को जयपुर में निधन हो गया वह 97 वर्ष की थीं | वे त्रिपुरा, गुजरात और मिजोरम में राज्यपाल के पद पर रहीं |
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 17-May-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.