Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-05-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 30-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में ‘NROL-146 मिशन’ के तहत अगली पीढ़ी के अमेरिकी जासूसी उपग्रहों की लौन्चिंग किसने की है?

(A) नासा
(B) स्पेसएक्स
(C) ब्लू ओरिजिन
(D) जाक्सा

(B) स्पेसएक्स

Note -स्पेसएक्स ने अमेरिकी सरकार के लिए जासूसी उपग्रहों का एक अग्रणी सेट लांच किया | कैलिफोर्निया के वेंडेनबर्ग स्पेस फ़ोर्स बेस से फाल्कन 9 रॉकेट ने नेशनल रिकॉनेसेंस ऑफिस (NRO) के लिए NROL-146मिशन को अन्तरिक्ष में पहुंचाया ||

2. हाल ही में भारतीय रास्ट्रीय अभिलेखागार ने प्रवासी अभिलेखों का पहला विदेशी डिजिटलीकरण कहाँ किया है?

(A) ओमान
(B) इजराइल
(C) यूएई
(D) रूस

(A) ओमान

Note -फिलिपिन्स संसद के निचले सदन में पिछले हफ्ते एक विधेयक पारित किया जो देश में तलाक को वैध बनाता है यह अगस्त 2024 में सीनेट तक पहुचेंगा | रूढीवादी कानून निर्माता और कैथोलिक, जिसमे फिलीपिंस कि आबादी का लगभग 79% शामिल है विधेयक का विरोध जारी रखे है |

3. हाल ही में दुनिया भर में सयुंक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, 2024कब मनाया जाता है ?

(A) 26 मई
(B) 27मई
(C) 28 मई
(D) 29 मई

(D)29 मई

Note -29 मई को दुनिया भर में सयुंक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, 2024 मनाया गया है | यह अन्तर्राष्ट्रीय दोव्स पिछले साल दशकों में सैन्य, पुलिस और नागरिक शांतिसैनिकों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को दर्शाता है | |

4. हाल ही में डीआरडीओने हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘RudraM-II’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है?

(A) आंध प्रदेश
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

(C) ओडिशा

Note -रक्षा अनुसन्धान एंव वोक्स संगठन (डीआरदडीओ) ने 29 मई, 2024 को ओडिशा के तट से दूर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सुखोई-30 एमके- आई प्लेटफोर्म से ‘RudraM-II हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया| रूद्रम मिसाइल हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों में एक गेम चेंजर |

5. हाल ही में रिटेल डायरेक्टर मोबाईल ऐप‘प्रवाह’ किसने लांच किया है?

(A) आरबीआई
(B) सेबी
(C) एसबीआई
(D) एचडीएफसी बैंक 

(A) आरबीआई

Note – भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) ने 28 मई 2024 को तिन प्रमुख पहल शुरू की : प्रवाह पोर्टल खुदरा निवेशको के लिए सरकारी प्रतिभूतियों में ब्यापार करने के लिए अक मोबाईल ऐप और अक फिनटेक रिपोजिटरी | इन तिन पहलों को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुम्बई, महाराष्ट्र में लांच किया ||

6. हाल ही में डॉ समीर वी कामत का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गयाहै, इसका संबंध किससे है?

(A) डीआरडीओ
(B)  इसरो
(C) सेना प्रमुख
(D) लोकपाल

(A) डीआरडीओ

Note -प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रक्षा, अनुसनधान और विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत के लिए एक वर्ष के विस्तार को मंजूरी दे दी है|

7. रिलायंस भारत का पहला मल्टीमोडल लोजिस्टिक्स पार्क का निर्माण कहाँ प्रारंभ करेगी?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) मुम्बई

(B) चेन्नई

Note -रिलायंस इंडस्ट्रीय जून में चेन्नई के पास माप्पेडू में भारत के पहले मल्टीमोडल लोजिस्टिक पार्क का निर्माण शुरू करने जा रही है, जिसकी परिकल्पना 12 साल पहले की गयी थी| तिरुवल्लूर जिले में 184.27 एकड़ में फैली 1,424 करोड़

8. हाल ही में शैवाल की नई प्रजाति ‘ओडोक्लेडियम सहाद्रिकम’ की खोज कहाँ हुई है?

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) केरल

(D) केरल

Note -केरल राज्य में पथानामथिट्टा में कैथोलिक कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के मेरिन ग्रेस जिजी, बिनॉय टी. थॉमस और थॉमस वी. पी. सहित टीम ने प्राकृतिक जंगलों में ‘ओडोक्लेडियम सहाद्रिकम’ नामक शैवाल प्रजाति की खोज की है|

9. हाल ही में एशियाई आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) मंगोलिया
(B) कजाकिस्तान
(C)  किर्गिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान

(D) उज्बेकिस्तान

Note -भारतीय आर्मरेसलर्स ने हाल ही में संपन्न एशियाई आर्मरेसलिंग चैंपियन में सात पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया –एक स्वर्ण और छह कांस्य| एशियाई आर्मरेसलिंग चेंपियशिप उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित की गई थी|

10. हाल ही में तंबाकू, गुटका उत्पादों की बिक्री, उत्पादन और वितरण पर किसने प्रतिबन्ध लगाया है?

(A)  तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C)  केरल
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना

Note -तेलंगाना सरकार ने राज्य भर में तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटका और पान मसाला के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है| यह प्रतिबन्ध 24 मई, 2024 से शुरू होकर एक साल की अवधि के लिए लागू होगा|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment