Free Daily Current Affairs in Hindi [ 01-06-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 01-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में चर्च में रहे नासा के ‘मैगलन मिशन’ का संबंध किससे है?

(A) मंगल ग्रह
(B) बुध ग्रह
(C)शुक्र ग्रह
(D) शनि ग्रह

(C)शुक्र ग्रह

Note -नासा के मैगलन मिशन के अभिलेखीय डेटा की बदौलत शुक्र गृह पर हाल ही में हुई ज्वालामुखी गतिविधि क्र प्रत्यक्ष भूवैज्ञानिक प्रमाण की दूसरी बार पुष्टि हुई है| इटली के वैज्ञानिकों ने सतह में हुए परिवर्तनों का पता लगाया है| |

2. हाल ही में टाइम पत्रिका की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियोंमें किसे शामिल किया गया है?

(A) रिलायंस
(B) टाटा समूह
(C) सीरम इंस्टीट्यूट
(D) उपर्युक्त सभी

(D)उपर्युक्त सभी

Note -भारत के तीन प्रमुख व्यापारिक समूह, रिलायंस इंस्टीट्यूट लिमिटेड(आरआईएल), टाटा समूह और सीरम इंस्टीट्यूट को प्रसिद्ध टाइम पत्रिका द्वारा दुनिया की 100 ‘सबसे प्रभावशाली कंपनिओं’ में शामिल किया गया है

3. हाल ही में मलेरिया से लड़ने के लिए किस अफ़्रीकी देश ने जीएम मच्छर का प्रयोग प्रारंभ किया हैं?

(A) जिबूती
(B) सोमालिया
(C) यूगांडा
(D)दक्षिण अफ्रीका

(A) जिबूती

Note -आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएमओ) मच्छरों को मलेरिया से लड़ने के लिए को पूर्वी अफ्रीका के जिबूती में छोड़ा गया| ऑक्सिटेक लिमिटेड, जिबूती सरकार और एसोसिएशन म्यूचुअलिस, एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा एक पायलट परियोजना के हिस्से के रूप में जिबूती शहर के एक उपनगर अंबुली में रिलीज किया गया|

4. हाल ही में यू.एस. और यू.के. की संयुक्त सेनाओं ने किस देश में हौथी ठिकानों पर 5वीं बार हमला किया हैं?

(A) ईरान
(B) लेबनान
(C) फ़िलिस्तिन
(D) यमन

(D) यमन

Note -जनवरी 2024 से अब तक यू.के. और यू.एस. की सेनाओं ने यमन में हौथी ठिकानों पर पांचवें संयुक्त अभियान में हमला किया हैं| यू.के. रक्षा मंत्रालय (MoD) ने पुष्टि की है कि लाल सागर और अदन की खाड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय शिपिंग पर हौथी हमलों के जवाब में यह हमले किए गये |

5. हाल ही में मासिक धर्म अवकाश नीति प्रारंभ करने वाला देश का पहलाउच्च न्यायालय कौन-सा है?

(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) केरल

(C) सिक्किम

Note -बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम उच्च न्यायालय रजिस्ट्री ने महिला कर्मचारीयों के लिए मासिक धर्म अवकाश नीति शुरू की है| सिक्किम HC मासिक धर्म अवकाश नीति शुरू करने वाला भारत का पहला उच्च न्यायालय बना गया है|

6. हाल ही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 कब मनाया जाता है?

(A) 28 मई
(B) 29 मई
(C) 30 मई
(D) 31 मई

(D) 31 मई

Note -हर साल विश्व तंबाकू निषेध दोव्स 31 मई को तंबाकू सेवन से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों कि वकालत करने के लिए मनाया जाता है|

7.  हाल ही में डीआरडीओ उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद का उध्दाटन कहाँ हुआ है?

(A) आईआईटी मद्रास
(B)आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी कानपुर
(D)आईआईटी कोलकाता

(C) आईआईटी कानपुर

Note -भारतीय प्रोधोगिक संस्थान कानपुर (आईआईटी के ) ने रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से अगली पीढ़ी कि रक्षा प्रोधोगिकियों में अंत: विषय अनुसंधान के लिए अपने परिषद में डीआरडीओ उद्योग अकादमिया उत्कृष्टता केंद (डीआईए सिओइ) कि स्थापना की है|

8. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2024 के नेल्सन मंडेला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है ?

(A) ISRO
(B) NIMHANS
(C) NITI ayog
(D)Ayush Ministry

(B) NIMHANS

Note -स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बेंगलुरू को नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|

9. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) जेठा अहीर
(B) गौरव बनर्जी
(C) पी. संतोष
(D) राकेश रंजन

(D) राकेश रंजन

Note -मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश रंजन को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति कैबिनेट कि नियुक्ति समिति द्वारा जारी अधिसूचना के बाद हुई है |

10. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्टील सम्मेलन. 2024 कहाँ हुआ है?

(A) रायपुर
(B) रांची
(C)  कोलकाता
(D) भुवनेश्वर

(B) रांची

Note -मेकॉन लिमिटेड, सेल के साथ मिलकर, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 30 और 31 मई 2024 को झारखंड के रांची में स्टील पर डॉ दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024): पूंजीगत वस्तुओं पर ध्यान का आयोजन किया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment