Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-06-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 03-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में किस देश की अदालत न्र ‘गोल्डन राइस और बीटी बैंगन’ के व्यावसायिक उत्पादन पर रोक लगाई है?

(A) जापान
(B) फिलीपींस
(C)ब्राजील
(D) दक्षिण अफ्रीका

(B) फिलीपींस

Note -फिलीपींस की एक अदालत न्र हाल ही मरण आनुवंशिक रूप से संशोधित गोल्डन राइस ओए बीटी बैंगन के व्यावसायिक प्रसार के लिए जैव सुरक्षा परमिट को रद्द कर दिया| गोल्डन राइस चावल की आनुवंशिक रूप से संशोधित किस्म है|

2.  हाल ही में ‘ब्लू एंड ग्रीन आईलैंड्स इंटिग्रेटेड प्रोग्राम’ किसने प्रारंभ किया है?

(A) यूएनडीपी
(B) डब्लूटीओ
(C) डब्लूडब्लूएफ
(D) डब्लूईएफ

(A) यूएनडीपी

Note -यूएनडीपी और वैश्विक पर्यावरण सुवोधा (जीईएफ़) ने छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (एसआईडीएस4) पर चौथे अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दोरान एक नया $135 मिलियन ‘ब्लू एंड ग्रीन आइलैंड्स इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ (बीजीआई-आईपी) लॉन्च किया|

3. हाल ही में भारत का पहला EV इंडेक्स किसने लॉन्च किया है?

(A) BSE
(B) India INX
(C) NSE
(D)Gift City

(C) NSE

Note -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की सहायता कंपनी NSE इंडेक्स लिमिटेड ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंडेक्स पेश किया है| निफ्टी EV और न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स EV कंपनियों और उन्नत ऑटोमोटिव वाहन और संबंधित तकनीक विकसित करने वाली कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है|

4. हाल ही में विश्व दुग्ध दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 30 मई
(B) 31 मई
(C) 1 जून
(D)2 जून

(C) 1 जून

Note -हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है| संयुक्त राष्ट्र के खाद्द और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा स्थापित इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक भोजन के रूप में दूध के महत्व को सबसे आगे लाना ओए डेयरी फार्मिंग ओए डेयरी उद्दोग को बढ़ावा देना है|

5. हाल ही में RBI द्वारा किस देश से 100 तन सोना लाया गया है?

(A) जर्मनी
(B) यूएसए
(C) फ़्रांस
(D) ब्रिटेन

(D) ब्रिटेन

Note -भारत के केन्द्रीय बैंक ने यूनाईटेड किंगडम से लगभग 100 टन या 1 लाख किलोग्राम सोना वापस भारत में अपने भंडारों में पहुँचाया है, ओए आने वाले महीनों में और अधिक सोना लाया जा सकता है| यह सोना मुंबई के मिंट रोड और नागापुर में RBI के पुराने कार्यालय भवन में स्थित तिजोरियों में सोना रखा गया है|

6. हाल ही में राष्ट्रिय सांख्यिकी संगठन के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृध्दि दर कितनी है?

(A) 6.2%
(B) 7.2%
(C) 8.2% 
(D) 9.2%

(C) 8.2%

Note -राष्ट्रिय सांख्यिकी संगठन (एनएसओं) के अनंतिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष में भारतीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मर 8.2 प्रतिशत की वृध्दि हुई 2023-24 . 2022-2023 मव भारतीय जीडीपी की वृध्दि दर 7 प्रतिशत रही|

7.  हाल ही में ‘द गोल्डन कृष्णा’ प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) रियात
(B) दुबई
(C) नई दिल्ली
(D)दोहा

(B) दुबई

Note -प्रसिध्द भारतीय कलाकार कृष्णा कन्हाई ने 31 मई 2424 को एक भव्य उध्दत्न समारोह में अपने नवीनतम संग्रह, “द गोल्डन कृष्ण”का अनावरण किया| प्रदर्शनीय में भगवान कृष्ण पर केन्द्रित की उत्क्रष्ट नई कृतियाँ प्रदर्शित की गई प्रदर्शनीय 2 जून 2024 तक चलेगी|

8. हाल ही में वर्ष 2024 पेरिस ओलंपिक कइ लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज कौन है?

(A) सचिन सिवाच
(B) संजीत कुमार
(C) अमित पंघाल
(D) निशांत देव

(D) निशांत देव

Note -विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव ने बैकोक में मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरुषो के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में माल्डोवा के वासिल सेबोटारी को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर 2024 पेरिस ओलंपिक खेलो के लिए क्वालेफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए|

9. हल ही में अदाणी पोर्ट्स ने किस देश के ‘दार एस सलाम पोर्ट’ संचालन हेतु 30 वर्षीय समझोता किया है?

(A) सऊदी अरब
(B) तंजानिया
(C) सोमालिया
(D) मिस्त्र

(B) तंजानिया

Note -अदाणी पोर्टर एंड स्पेशल इकनोमिक जोन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदानी इंटरनेशनल पोर्टर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के साथ दार-एस-सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल-2 के परिचालन और प्रबंधक हेतु 30 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए है|

10. हाल ही में केंद्र सरकार ने तंबाकू नियंत्रण के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(A) पीवी सिन्धु
(B) नीरज चौपडा
(C)  सुनील छेत्री
(D) युवराज सिंह

(A) पीवी सिन्धु

Note -भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया छोटे बच्चो और युवाओ को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए भारतीय बैडमिन्टन स्टार सुश्री पीवी सिन्धु को तंबाकू नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment