Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 7] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 7]
1. निम्नलिखित में से कौन –सी कल्याणकारी योजना की उपलब्धियों कों गिनीज वल्र्ड रिकोर्ड्स व्दारा मान्यता प्रदान की गई है?
(A) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(B) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(C) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(D) प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
(A) प्रधानमंत्री जन धन योजना
2. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग 5 पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?
(A) लगभग26-27%
(B) लगभग 30-31%
(C) लगभग 33-34%
(D) लगभग 41-42%
(A) लगभग26-27%
3. जोजिला दर्रा निम्नलिखित में किन दो को जोड़ता है?
(A) श्रीनगर और लेह
(B) कलिम्पोग और ल्हासा
(C) चंबा और स्पीती
(D) अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा
(A) श्रीनगर और लेह
4. निम्नलिखित में से किस राजपूत वंश का संबंध अग्निकुल से नही है?
(A) परमार
(B) चालुक्य
(C) प्रतिहार
(D) चंदेल
(D) चंदेल
5. बंगाल के विख्यात संत चैतन्य निम्न में से किस शासक के समकालीन थे?
(A) अलाउद्दीन हुसैन शाह
(B) आजमशाह
(C) सिकंदर शाह
(D) मुहम्मदशाह
(A) अलाउद्दीन हुसैन शाह
6. म्यांमार …………….में अवस्थित है?
(A) दक्षिण एशिया
(B) दक्षिण-पूर्व एशिया
(C) पूर्व एशिया
(D) दक्षिण-पूर्व एशिया
(B) दक्षिण-पूर्व एशिया
7. समस्थानिक में ………………….|
I समान भौतिकगुण तथा भिन्न रासायनिकहोते है?
II भिन्न भौतिक गुण होते है
III समान रासायनिक गुण होते है
(A) केवल I तथा II
(B) केवल II तथा III
(C) केवल I तथा III
(D) I, II तथा III सभी
(B) केवल II तथा III
8. जब अल्कोहल कों पेट्रोल के साथ मिलाकर ईधन के रूप में प्रयोग किया जाता है तो कौन से पदार्थ का उत्पादन होता है?
(A) केवल ऑक्सीजन
(B) केवल कार्बनडाई ऑक्साइड
(C ) केवल जल
(D) कार्बनडाईऑक्साइड तथा जल दोनों
(B) केवल कार्बनडाई ऑक्साइड
9. भारत में निर्मित प्रथम नाभिकीय रिएक्टर कौन-सा है?
(A) अप्सरा
(B) साइरस(CIRUS)
(C) ध्रुव
(D) कामिनी
(A) अप्सरा
10. 74वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने नगरपालिका कों …………….में सम्मानित करके संवैधानिक मान्यता प्रदान की|
(A) भाग IX क
(B) भाग X
(C) भाग XI
(D) भाग XIV
(A) भाग IX क
11. पौधे के कौन से भाग की एपिदर्मल कोशिकाएं प्राय एक मोम जैसी जल प्रतिरोधी परत छोड़ते है
(A) केवल बाहा सतह
(B) केवल जड़े
(C) बाहा भाग तथा जेड दोनों
(D) न तो बाहा भाग न ही जेड
(A) केवल बाहा सतह
12. यूनानी विचारक अरस्तू ने जीवो कों सबसे पहली बार किस आधार पर वर्गीकृत किया था?
(A) आवास
(B) आकर
(C) चाल
(D) भोजन
(A) आवास
13. 50 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु कों 10 मीटर तक उठाया जाता है|इसकी स्थितिज ऊर्जा कितनी होगी? (ग = 10 मीटर\सेकेण्ड का उपयोग करे)
(A) 50
(B) 5000
(C) 2500
(D) 25
(B) 5000
14. किसी वस्तु का आपेक्षिक घनत्व ………………है|
(A) वस्तु के पदार्थ का घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात
(B) पानी के घनत्व तथा वस्तु के पदार्थ के घनत्व का अनुपात
(C) पानी के घनत्व और वस्तु के पदार्थ के घनत्व का गुणनफल
(D) पानी के आयतन तथा वस्तु के आयतन का अनुपात
(A) वस्तु के पदार्थ का घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात
15. माइक्रोसोफ्ट वर्ड में, कैरेक्टर फोर्मेटिंग के अंतर्गत …………के व्दारा हम संप्रतीको कों बोल्ड, इटैलिक या दोनों करके उन्हें विशिष्ट बना सकते है?
(A) आकर
(B) फॉन्ट का रंग
(C) प्रभाव
(D) फॉन्ट शैली
(D) फॉन्ट शैली
16. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालयकहास्थित है?
(A) न्यूयार्क, अमेरिका
(B) हेग, नीदरलैंड
(C) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(D) पेरिस, फ़्रांस
(A) न्यूयार्क, अमेरिका
17. नेटवर्किंग सिस्टम में DHCP का पूरा नाम क्या है?
(A) डायनोमिकहोस्ट कनफिगरेशन प्रोटोकोल
(B) देता होस्ट कंट्रोल पैनल
(C) डायनोमिक होस्ट कंट्रोल प्वाइंट
(D) डिस्प्ले हाउस कंट्रोल प्रोटोकोल
(A) डायनोमिकहोस्ट कनफिगरेशन प्रोटोकोल
18. लाल बहादुर शास्त्री
(A) पंडितनेहरु के बाद देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे
(B) भारत-पाकिस्तान युध्द विराम के लिए ताशकंद के समझोते पर अयूब खान के साथ ह्स्ताक्षर किए थे
(C) उन्हें‘शांति का दूत’ कहा जाता है
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
19. . भारत के प्रथम थलसेना अध्यक्ष कौन थे?
(A) जनरल के.एम.करियप्पा
(B) वाइस एडमिरल आर.डी.कटारिया
(C) ज. महाराजा राजेन्द्र सिंह जी
(D) उपर्युक्त में से कोइ नही
(A) जनरल के.एम.करियप्पा
20. कोरल रिफभारत में पाया जाता है?
(A) ओडिशा के तट पर
(B) वाल्टेयर
(C) रामेश्वर
(D) त्रिवेन्द्रम
(C) रामेश्वर
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 7]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.