Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-07-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 17-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में चर्चा में रहे नासा के ‘CHAPEEA प्रोजेक्ट’ का संबंध किससे है?

(A) बुध ग्रह
(B) चन्द्रमा ग्रह
(C) मंगल ग्रह
(D) शनि ग्रह

(C) मंगल ग्रह

Note -नासा ने \क्रू हेल्थ एंड परफोरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालोग-CHAPEEA प्रोजेक्ट’ के तहत यूएसए के ह्मूस्तनमें जॉनसन स्पेस सेंटर में मंगल सिमुलेशन मिशन विकसित किया है| नासा के मंगल सिमुलेशन मिशन में CHAPEA क्रू1 में चार स्वयंसेवक शामिल थे, जो एक वर्ष से अधिक समय तक मंगल जैसे आवास में रहे|

2. हाल ही में चौथी बार राष्ट्रपति चुनावो में जीत हासिल करने वाले ‘पॉल कागमे’ का संबंध किससे है?

(A) युगांडा
(B) रवांडा
(C) जिबूती
(D) सोमालिया

(B) रवांडा

Note -रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने 99 प्रतिशत मत प्राप्त करके चौथी बार देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है| जिसमे से लगभग 79% मतों कि गिनती हो चुकी है|

3. हाल ही में एशियाई हाथी कको हर्पीस वायरस के लिए दुनिया का पहला टीका कहाँ लगाया गया है?

(A) यूएसए
(B) मलेशिया
(C) भारत
(D) थाईलैंड

(A) यूएसए 

Note -अभी तक, हाथी हर्पीज वायरस के लिए कोई टीका नहीं था, जो एशियाई हाथियों को प्रभावित कर रहा है और कई मौतों का कारण बन रहा है| अब, अमेरिका के टेक्सास के एक चिड़ियाघर ने एशियाई हाथी टेस को हर्पीज वायरस के लिए पहली बार हाथी का टीका लगाया है|

4. हाल ही में यूएसए ने वर्ष 2026 से किस देश में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करने की घोषणा की है?

(A) फिनलैंड
(B) स्वीडन
(C) जर्मनी
(D) पोलैंड

(C) जर्मनी

Note -1990 के दशक के बाद पहली बार, संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 2026 से जर्मनी में लंबी दूरी के हथियार स्थापित करने की घोषणा की है| वाशिंगटन में सबसे हाल ही हुए NATO शिखर सम्मलेन में इस पर सहमति बनी थी|

5. हाल ही में 45वां अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का वैश्विक सम्मलेन कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) दक्षिण कोरिया
(B) ग्रीस
(C) इटली
(D) फ़्रांस

(A) दक्षिण कोरिया

Note -अंतरिक्ष में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 13 जूलाई 2024 को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 45वींअंतरिक्ष अनुसंधान समिति का वैश्विक सम्मलेन शुरू हुआ है| यह कार्यक्रम 21 जुलाई तक चलेगा|

6. हाल ही में दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड इलेक्ट्रिक एब्रा का परीक्षण कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) यूएई
(B) सऊदी अरब
(C) तुर्कीए
(D) ओमान

(A) यूएई

Note -संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने निजी क्षेत्र के सहयोग से 3D प्रिटिंग तकनीक का उपयोग करके निर्मित दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक एब्रा का परीक्षण संचालन शुरू किया है|

7. हाल ही में यूएसए के ‘पैट टिलमैन अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) सुदर्शन पटनायक
(B) प्रिंस हैरी
(C) रोशनी नादर
(D) जेनी एर्पेनबेक

(B) प्रिंस हैरी

Note -ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने यूएसए के लॉस एंजिल्स में एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स परफॉरमेंस ईयरली अवार्ड्स (ESPY) में सेवा के लिए ‘पैट टिलमैन सम्मान’ प्राप्त किया| ड्यूक ऑफ़ ससेक्स को इनविक्ट्स गेम्स 2014 के लिए यह पुरस्कार मिला|

8. हाल ही में ‘एक वैज्ञानिक, एक उत्पाद’ योजना किसने प्रारंभ की है?

(A) इसरो
(B) आईआईटी मद्रास
(C) डीआरडीओ
(D) आईसीएआर

(D) आईसीएआर

Note -भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद (आईसीएआर) ने भारत में कृषि और पशुपालन अनुसंधान के परिद्रश्य में क्रांति लाने ले लिए 16 जुलाई 2024 को ‘एक वैज्ञानिक-एक उत्पाद’ कार्यक्रम, लॉन्च किया है| इस अभिनव योजना का शुभारंभ आईसीएआर के 96वें स्थापना दिवस के साथ हुआ है|

9. हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा अरब सागर में खोजी गयी ‘स्क्वैलस हिमा’ की नई प्रजाति का संबंध किससे है?

(A) मकड़ी
(B) ईल मछली
(C) तितली
(D) डॉगफिश शार्क

(D) डॉगफिश शार्क

Note -भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने अरब सागर के किनारे केरल के शक्तिकुलंगरा मछली पकड़ने के बंदरगाह से गहरे पानी में रहने वाली डॉगफ़िश शार्क स्क्वैलस हिमा की एक नई प्रजाति की खोज की है|

10. हाल ही में ‘SIDH’ पोर्टल किसने लॉन्च किया है?

(A) कौशल विकास एवं उद्दमिता मंत्रालय
(B) आयुष मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य मंत्रालय

(A) कौशल विकास एवं उद्दमिता मंत्रालय

Note -आरएलडी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्दमिता मंत्रालय ने एसआईडीएच/SIDH (स्किलिंग इंडिया डिजिटल हब) पोर्टल बनाया है, जिससे लाभार्थियों को उनके लिए चल रही सभी योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment