Daily Current Affairs [ 01-07-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 01-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1 . हाल ही में imf के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तत्परता सूचकांक में भारत कों कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 70वां
(B) 71वां
(C) 72वां
(D) 73वां
(C) 72वां
Note -अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(imf) ने अपनी वेबसाईट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तत्परता सूचकांक (AIPI) डैशबोर्डजारी किता, जो AI तत्परता के लिए वैश्विक स्तर पर 174 अर्थव्यवस्थाओं पर नजर रखता है|
2. हाल ही में किस देश में आयोजित ‘रिमपैक अभ्यास ‘ में भारतीय नौसेना में भाग लिया है?
(A) फ़्रांस
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) ब्रिटेन
(B) यूएसए
Note -दक्षिण चीन सागर और प्रशांत महासागर में तैनात भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक, हवाई में आयोजित होने वाले द्विवार्षिक रिम ऑफ़ द पैसिफिक (रिमपैक) अभ्यास के 29 वें संस्करण में भाग ले रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास है|
3. हाल ही में टी20 विश्व कप, 2024 का ख़िताब किसने जीता है?
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इंग्लैंड
(D) अफगानिस्तान
(A) भारत
Note -भारत ने बारबाडोस के किंगस्टन ओवल में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिद अफ्रीका कों सैट रनों से हराकर जीत हासिल की|
4. हाल ही में EIU ग्लोबल लिवेबिलिटीइंडेक्स 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है?
(A) कोपेनहेगन
(B) वियना
(C) मेलबर्न
(D) ज्यूरिख
(B) वियना
Note -द इकोनोमिस्ट इन्तेजेंस यूनिट EIU के नवीनतम वार्षिक ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के परिणामो के अनुसार वियना कों लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सबसे रहने योग्य शहर घोषित किया है|
5. 1 जुलाई 2024 कों केंद्र सरकार ने किस कानून कों लागू करने का फैसला किया है?
(A) भारतीयन्याय संहिता (बीएनएस)
(B) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस)
(C) भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए)
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
Note -भारत के तीन आपराधिक कानून – भारतीय न्याय अहित (बीएनएस) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे |
6. हाल ही में चर्चा में रहे ‘युग युगीन भारत संग्रहालय’ का निर्माण किसके सहयोग से किया जाएगा?
(A) रूस
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) फ़्रांस
(D) फ़्रांस
Note -केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्रा सिंह शेखावत ने कहा कि सेन्ट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में भारत का नया राष्ट्रीय संग्रहालय ‘युग युगीन भारत संग्रहालय’ बनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य नई दिल्ली में रायसीन हिल के पास स्थित भारत के केन्द्रीय प्रशासनिक क्षेत्र का पुनरूद्धार करना है|
7. हाल ही में यूरोपीय परिषद् के अगले अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मार्क रूट
(B) एंटोनियो कोस्टो
(C) सिरिल रामाफोसा
(D) ओलेग कोनोनेंको
(B) एंटोनियो कोस्टो
Note -पुर्तगाल के पूर्व प्रधान मंत्री एंटोनियो कोस्टा को यूरोपीय संघ की यूरोपीय परिषद् के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है| एंटोनियो कोस्टा बेल्जियम के चार्ल्स मिशेल की जगह लेंगे और 1 अक्टूबर 2024 को कार्यभार संभालेंगे|
8. हाल ही में बैंक ऑफ़ बडौदा ने किसे अपना ब्रांड एंडोर्सर नियुक्त किया है?
(A) रणवीर सिंह
(B) ऋषभ पंत
(C) सुमित नागल
(D)आर वैशाली
(C) सुमित नागल
Note -बैंक ऑफ़ बडौदा ने टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अपना ब्रांड एंडोर्सर नियुक्त किया है| बैंक ने कहा की यह कदम उभरने प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करने के अपने दर्शन के अनुरूप है, जो विश्व मंच पर सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं|
9. हाल ही में पहला अंतरार्ष्ट्रीय डेयरी महासंघ एशिया-प्रशांत शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ है?
(A) ढाका
(B) कोच्चि
(C) काठामांडू
(D) सुमात्रा
(B) कोच्चि
Note -केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और अन्तराष्ट्रीय डेयरी महासंघ (आईडीएफ) संयुक्त रूप से 26 से 28 जून 2024 तक केरल के कोच्चि में पहला आईडीएफ क्षेत्रीय डेयरी सम्मलेन एशिया प्रशांत-2024 आयोजन किया है|
10. हाल ही में “गवाह सुरक्षा योजना” प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) असम
(D) झारखंड
(C) असम
Note -असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने निष्पक्ष वितरण प्रणाली और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 398 का पालन करने के लिए राज्य की पहली गवाह सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी|
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 01-07-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.