Daily Current Affairs [ 03-07-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 03-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1 . हाल ही में न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने स्पेस मैत्री मिशन के तहत किस देश के ऑप्टिमस उपग्रह को लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) जापान
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्राजील
(C) ऑस्ट्रेलिया
Note -इसरो की वाणिज्यिक शाखा एनएसआईएल ने कहा कि उसका नवीनतम रॉकेट, स्मॉल सैटेलाईट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी), अपना पहला समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण तब करेगा जब वह ‘ऑप्टिमस उपग्रह’ को कक्षा में स्थापित करेगा – यह उपग्रह ऑस्ट्रेलिया स्थित स्पेन मशीन कंपनी द्वारा बनाया गया है|
2. हाल ही में मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए दुनिया का पहला ब्रेन इम्प्लांट कहाँ हुआ है?
(A) यूके
(B) यूएसए
(C) कनाडा
(D) जर्मनी
(A) यूके
Note -यू. के. में रहने वाले किशोर ओरान नोल्सन दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गये हैं, जिन्हें मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने में मदद के किए ब्रेन इम्प्लांट लगाया गया है| डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) डिवाइड, जो मस्तिष्क में गहरे तक विधुत संकेत भेजती है, ने नोल्सन के दिन के समय होने वाले दौरे को 80% तक कम कर दिया है|
3. हाल ही में यूरोपीय परिषद का अध्यक्ष कौन बना है?
(A) पोलैंड
(B) हंगरी
(C) बेल्जियम
(D) इटली
(B) हंगरी
Note -हंगरी ने छह महीने के लिए बेल्जियम से यूरोपीय संघ (ईयू) परिषद की रोटेटिंग प्रेसीडेंसी संभाली है, जिसका ध्यान ईयू प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने पर है| हंगरी अगले 1 जनवरी को पोलैंड को पद सौंप देगा, क्योकि सदस्य देश हर छह महीने में अध्यक्षता बदलते हैं|
4. हाल ही में भारतीय सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ किसके साथ प्रारंभ किया है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) थाईलैंड
(D) इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड
Note -1 से 15 जुलाई तक भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ का 13वां संस्करण थाईलैंड के टाक प्रान्त में फोर्ट वाचिराप्राकनमें आयोजित किया जा रहा है| इस अभ्यास का पिछला संस्करण सितंबर 2019 में मेघालय के उमरोई में आयोजित किया गया था| अभ्यास मैत्री वर्ष 2006 से थाईलैंड और भारत में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है|
5. 24वां एससीओ शिखर सम्मलेन, 2024 कहाँ प्रारंभ होगा?
(A) मॉस्को
(B) नई दिल्ली
(C) तेहरान
(D) अस्ताना
(D) अस्ताना
Note -विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 जुलाई 2024 को कजाकिस्तान से अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मलेन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे| एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की 24वीं बैठक कजाकिस्तान की अध्यक्षता में होगी|
6. हाल ही में लियोन शतरंज मास्टर्स,2024 का ख़िताब किसने जीता है?
(A) पी श्यामनिखिल
(B) आर प्रागनानंद
(C) विश्वनाथन आनंद
(D) अर्जुन एरिगैसी
(C) विश्वनाथन आनंद
Note -विश्वनाथन आनंद, भारत के पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन ने एक अव्दितीय उपलब्धि हासिल की| उन्होंने लियोन मास्टर्स शतरंज चैम्पियनशिप को दसवीं बार जीता, 30 जून 2024 को स्पेन के लियोन में फाइनल में स्पेन के जेम सैंटोस ल्तासा को 3-1 से हराया |
7. हाल ही में भारतीय सेना में शामिल सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोट कौन सा है?
(A) durga-2
(B) Nagastra-1
(C) SEBEX-2
(D) Prabal
(C) SEBEX-2
Note -भारत ने SEBEX 2 एक शक्तिशाली नए विस्फोटक के विकास के साथ सैन्य प्रौधोगिकी में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है | भारतीय नौसेना द्वारा प्रमाणित, SEBEX 2 को मानक ट्रिनिट्रोटोल्यूइन (TNT) से दोगुना घातक बताया गया है, जो इसे वैविश्व स्तर पर सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोटकों में से एक बनता है|
8. हाल ही में ‘बेह्दीनखलम उत्सव’ कहाँ आयोजित हुआ है?
(A) त्रिपुरा
(B) मणिपुरी
(C) मेघालय
(D) असम
(C) मेघालय
Note -मेघालय का बेह्दीनखलम उत्सव पनार जनजाति के बीच सबसे अधिक मनाया जाने वाला सांस्कृतिक उत्सव है| बेह्दीनखलम (हैजा के दानव को भगाना) हर साल वुबाई के बाद जुलाई में मनाया जाता है, यह जैंतिया जनजातियों का सबसे महत्वपूर्ण नृत्य उत्सव है |
9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नवरत्न का दर्जा दिया है?
(A) इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड
(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(C) पावर फाइनेंस कॉपोरेशन
(D) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
Note -मुबंई का मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जो अब एक नवरत्न कंपनी है, रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश अवसरों और रणनीतिक साझेदारी के साथ तेजी से विकास के लिए तैयार है | रक्षा पीएसयू मझगांव डोक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 6.5% की तेजी आई और यह 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 4,269.75 रूपये पर पहुच गया |
10. हाल ही में पहले ‘के. सरस्वती अम्मा’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ. उषा ठाकुर
(B) पी. गीता
(C) संजना ठाकुर
(D) सुब्बैया नल्लामुथू
(B) पी. गीता
Note -लेखिका, आलोचक और नारीवादी कार्यकर्ता पी.गीता को नारीवादी अध्ययन के लिए विंग्स (महिला एकीकरण और खेल के माध्यम से विकास) केरल द्वारा स्थापित प्रथम के. सरस्वती अम्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया| एम. टी. वासुदेवन नायर की पटकथाओं पर आधारित उनकी रचना आन थयुकल (पुरूष रचनाएँ ) को यह पुरस्कार मिला|
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 03-07-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.