Free Daily Current Affairs in Hindi [ 04-06-2024 ]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 04-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसका निर्वाचन हुआ है?

(A) जेनी एर्पेनबेक
(B) क्लाउडिया शिनबाम
(C) हल्ला टॉमसडॉटिर
(D) इमैनुएल सौबेरन

(B) क्लाउडिया शिनबाम

Note -क्लाउडिया शिनबाम मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं हैं | देश के राष्ट्रीय निर्वाचन ने घोषणा की है कि सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की उम्मीदवार क्लाउडिया शिनबाम ने 58.3 से 60.7 प्रतिशत मतों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता है |

2.  हाल ही में किस देश के अन्तरिक्ष यान ने चन्द्रमा के सुदूर भाग दूसरी बार एतिहासिक लैंडिंग की है?

(A) जापान
(B) यूएसए
(C) चीन
(D) रूस

(C) चीन

Note -चीन मानवरहित अन्तरिक्ष यान ‘चांग ई-6’ चन्द्रमा के दूर वाले हिस्से पर उतरा, चांग’ ई-6 चन्द्रमा के दूर वाले हिस्से से नमूने एकत्र करने और उन्हें वापस पृथ्वी पर ले जाने वाला पहला मिशन बनने का प्रयास करेगा |

3. हाल ही में 21वीं शांगरी ला वार्ता कहाँ आयोजित हुई है?

(A) सिंगापुर
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) चीन

(A) सिंगापुर

Note -एशिया प्रशांत प्रीमियर रक्षा बैठक, शांगरी ला वार्ता या एशियाई सुरक्षा शिखर सम्मेलन का 21 वां संस्करण 2 जून 2024 को सिंगापुर में समाप्त हुआ |

4. हाल ही में किस देश ने अपनी अन्तरिक्ष एजेंसी ‘KASA’ प्रारंभ की है?

(A) कजाकिस्तान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) कंबोडिया
(D) उत्तर कोरिया

(B) दक्षिण कोरिया

Note -दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने देश की पहली अन्तरिक्ष एजेंसी ‘कोरिया एयरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (KASA)’ का शुभारंभ किया|

5. हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब किसने हासिल किया है?

(A) शपूर मिस्त्री
(B) मुकेश अंबानी
(C) गौतम अडानी
(D) सावित्री जिंदल

(C) गौतम अडानी

Note -ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं |

6. हाल ही में चर्चा में रहें ’जीरो डेब्रिज चार्टर’ का संबंध किससे है?

(A)गाजा में युध्दविराम
(B) रूस-यूक्रेन शांति समझौता
(C)अन्तरिक्ष मलबा कम करना
(D) यूएसए- चीन व्यापार समझौता

(C)अन्तरिक्ष मलबा कम करना

Note -बारह देशों ने यूरोपियन स्पेन एजेंसी (ESA)/EU स्पेन कांउसिल में जीरो डेब्रिज चार्टर अर्थात शून्य मलबा चार्टर पर हस्ताक्षर किये है, जिससे पृथ्वी कि कक्षा में मानवीय गतिबिधियों कि दीर्घकालिक स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सशक्त हुई है|

7.  सयुंक्त राष्ट्र में भारत कि पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन है, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुई है?

(A) चन्द्रकांत सतीजा
(B) पायल कपाड़िया
(C) राधिका सेन
(D) रुचिरा कंबोज

(D) रुचिरा कंबोज

Note -सयुंक्त राष्ट्र में भारत कि पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज 35 साल कि सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुई, इस दौरान उन्होंने भूटान, दक्षिण अफ्रीका और यूनेस्को में भारतीय दूत के रूप में काम किया|

8. हाल ही में हैदराबाद किसकी पूर्णत: राजधानी बना है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना

Note -2 जून, 2014 को तत्कालीन अविभाजित आंध्रप्रदेश का विभाजन किया गया था, तो हैदराबाद को 10 वर्षो के लिए साझा राजधानी बनाया गया था, जो 2 जून 2024 को समाप्त हो गया है|

9. हाल ही में ‘महा कृषि समर्धी योजना’ किसने प्रारम्भ कि है?

(A) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
(B) बैंक ऑफ़ बडौदा
(C) केनरा बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक

(A) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

Note बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने महा कृषि समर्धी योजना (MKSY) शुरू कि है, जो खाद्य और कृषि आधारित उद्योगों, प्रसंस्करण गतिबिधियों में शामिल कृषि-बुनियाद ढांचा परियोजनाओ और कृषि बुनियाद ढांचे कि सुविधाओं के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है|

10. हाल ही में स्कूली पाठ्यक्रम में AI को किसने शामिल किया है?

(A) कर्नाटक
(B) केरल 
(C)  तमिलनाडु 
(D) ओडिशा

(B) केरल

Note -गर्मियों कि छुट्टियों के दौरान माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए कृत्रिम बुध्दिमत्ता (AI) प्रशिक्षण आयोजित करने के तुरंत बाद, राज्य ने स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में AI को शामिल करके इस तेजी से विकसित हो रही तकनीक को अपनाने में एक एयर महत्वपूर्ण कदम उठाया है||

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment