Daily Current Affairs [ 04-07-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 04-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1 . हाल ही में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री पद पर किसे चुना गया है?
(A) डिक शूफ
(B) मार्क रुटे
(C) क्लाउडिया शिनबाम
(D) हल्ला टॉमसडॉटिर
(A) डिक शूफ
Note -चुनावों के साथ महीने से ज्यादा समय बाद नव नुयुक्त प्रधानमंत्री डिक शूफ को 15 अन्य मंत्रियों के साथ डच राजा विलेम-अलेक्जेंडर ने शपथ दिलाई| डिक शूफ, डच ख़ुफ़िया विभाग के पूर्व प्रमुख, जिनका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है और जो नवंबर के चुनाव में मतपत्र पर नहीं थे, प्रधानमंत्री के रूप में मार्क रूटे की जगह ले रहे हैं|
2. हाल ही में चर्चा में रही ‘राइजोटोप परियोजना’ का संबंध किससे है?
(A) बाघ
(B) हाथी
(C) गैंडा
(D) शार्क मछली
(C) गैंडा
Note -दक्षिण अफ़्रीकी वैज्ञानिकों ने राइजोटोप परियोजना के तहत लिम्पोपो राइनो रिजर्व में जीवित गैंडे के सींगों में रेडियोधर्मी पदार्थ इंजेक्ट किया ताकि उन्हें सीमा चौकियों पर आसानी से पहचाना जा सके, जिसका उद्देश्य अवैध शिकार पर अंकुश लगाना है|
3. हाल ही में भारतीय सेना ने किसके साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ प्रारंभ किया है?
(A) थाईलैंड
(B) मंगोलिया
(C) रूस
(D) इंडोनेशिया
(B) मंगोलिया
Note -भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमैडिक एलीफेंट का 16वां संस्करण विदेशी प्रशिक्षण नोड, उमरोई (मेघालय) में शुरू हुआ| यह अभ्यास 03 से 16 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाना है|
4. हाल ही में उन्नत पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह ‘ALOS-4’ को किसने लॉन्च किया है?
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
जापान
Note -जापान के तानेगाशिमा अन्तरिक्ष केंद्र से एडवांस्ड लैंड ऑब्जर्विंग सैटेलाइट-4 (ALOS-4: जिसे DAICHI-4 के नाम से भी जाना जाता है) को H3 से लॉन्च किया|
5. हाल ही में यूपीएससी के योग्य उम्मीदवारों को एक लाख रूपये की सहायता प्रदान करने के लिए कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) संज्ञान पोर्टल
(B) ई-सांख्यिकी पोर्टल
(C) सूची पोर्टल
(D) निर्माण पोर्टल
(D) निर्माण पोर्टल
Note -केन्द्रीय कोयल और खान मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली में “राष्ट्रीय सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए ‘निर्माण पोर्टल’ लॉन्च किया|
6. हाल ही में भारतीय वायु सेना प्रमुख ने हथियार प्रणाली सकूल का उध्दाटन कहाँ किया है?
(A) हैदराबाद
(B) अमरावली
(C) कोच्चि
(D) सूरत
(A) हैदराबाद
Note -भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने हैदराबाद हथियार प्रणाली सकूल (डब्ल्यूएसएस) का उध्दाटन किया है| डब्ल्यूएसएस का उद्देश्य भारतीय वायु सेना को भविष्य की चुनौतियों के मधेनजर पुनः व्यवस्थित और समयानुसार परिवर्तित करना है |
7. हाल ही में AI सम्मेलन ‘ग्लोबल इंडिया AI समिट’ कहाँ प्रारंभ हुआ है ?
(A) बेंगलरू
(B) मुबंई
(C) पुणे
(D)नई दिल्ली
(D)नई दिल्ली
Note -इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 3 जुलाई 2024 से नई दिल्ली में दो दिवसीय AI सम्मेलन ‘ग्लोबल इंडिया AI समिट’ आयोजित हुआ | मंत्रालय ने कहा कि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है, जो AI प्रौद्योगिकीयों के नैतिक और समावेशी विकास के लिए भारत के समर्पण को रेखांकित करता है |
8. हाल ही में ‘एनटीआर भरोसा पेंशन योजना’ कहाँ प्रारंभ हुई है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
Note -आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने NTR भरोसा पेंशन योजना शुरू की, जो एक प्रमुख चुनावी वादे को पूरा करती है और राज्य भर में लाखों लाभार्थियों के लिए आशा लाती है ||
9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए प्री-पेड ‘सैफिरो फोरेक्स’ कार्ड किसने लॉन्च किया है?
(A) बैंक ऑफ़ बडौदा
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) केनरा बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
Note -आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ‘स्टूडेंट सैफिरो फोरेक्स कार्ड’ के लॉन्च की घोषणा की’ जो एक प्रीमियम फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड है, जिसे विशेष रूप से उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं |
10. हाल ही में “तेलंगाना वृक्ष पुरूष” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) एन. बलराम
(B) डॉ. उषा ठाकुर
(C) संजना ठाकुर
(D) विनोद गनात्रा
(A) एन. बलराम
Note -सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन. बलराम को ग्रीन मेपल फाउंडेशन द्वारा “तेलंगाना वृक्ष पुरूष” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है|
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 04-07-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.