Free Daily Current Affairs in Hindi [ 08-05-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 08-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Today Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |

1. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पद पर छः साल के नये कार्यकाल के लिए किसने शपथ ली है?

(A) जेरेमिया मानेले
(B) जोस राउल मुलिनो
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) पीटर पेलेग्रिनी

(C) व्लादिमीर पुतिन

2.हाल ही में भारतीय क्षेत्रों को दर्शाने वाला 100 रूपये का नया नोट जारी करने की घोषणा किसने की है?

(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) मालदीव
(D) नेपाल

(D) नेपाल

3. हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा किसने की है?

(A) हीरो मोटोकॉर्पो
(B) टीवीएस मोटर कंपनी
(C) बजाज ऑटो
(D) सुजकी मोटरसाइकिल

(C) बजाज ऑटो

4. हाल ही में भारतीय- अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तीसरी बार किसके सहयोग से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगी?

(A) ब्लूओरिजिनल
(B) स्पेसएक्स
(C) बोइंग
(D) स्पेस पायनियर

(C) बोइंग

5. हाल ही में मेड्रिड ओपन 2024 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

(A) इगा स्वियाटेक
(B) आर्यना सबालेंका
(C) क्रिस्टीना बुक्सा
(D) सारा सोरिब्स

(A) इगा स्वियाटेक

6. हाल ही में माइंडग्रोव टेक्नोलोजीज द्वारा लॉन्च भारत का पहला वाणिज्यिक उच्च प्रदर्शन वाला चिप कौन सा है?

(A) FWD- 200B
(B) सिक्योर IoT
(C) दुर्गा II
(D) रॉक्स II

(B) सिक्योर IoT

7. हाल ही में पुरातत्वविदों ने 7000 साल पुरानी एक विशाल प्रागैतिहासिक बस्ती की खोज कहाँ की है?

(A) सर्बिया
(B) ग्रीनलैंड
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया

(A) सर्बिया

8. हाल ही में बीआरओ ने अपना 65वां स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 मई
(B) 5 मई
(C) 6 मई
(D) 7 मई

(D) 7 मई

9. हाल ही में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मणिपुर

(D) मणिपुर

10. हाल ही में ‘बैटिलिप्स चंद्रायनी’ जिसका नामकरण चंद्रयान- 3 मिशन के नाम पर किया गया है, इसका संबंध किससे है?

(A) नारंगी चमगादड़
(B) समुद्री तार्डीग्रेड
(C) डॉल्फिन मछली
(D) तितली

(B) समुद्री तार्डीग्रेड

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment