Free Daily Current Affairs in Hindi [ 11-06-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 11-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में यूरोपीय संसदीय चुनाव में हार के बाद किसने मध्यावधि चुनावों की घोषणा की है?

(A) फ़्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) इटली

(A) फ़्रांस

Note -फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूरोपीय संसदीय के मतदान में अपनी प्रतिद्वंदी मरीन ले पेन की बड़ी जीत के मद्देनजर इस महीने के अंत में संसदीय चुनाव की घोषणा की है| संसद को भंग करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दो चरण 30 जून और 7 जुलाई को होंगे| जबकि ओलंपिक 26 जुलाई 2024 से शुरू होगा|

2.  हाल ही में मोदी केबिनेट.3 में रक्षा मंत्री किसे बनाया गया है?

(A) शिवराज सिंह
(B) जेपी नड्डा
(C) राजनाथ सिंह
(D) नितिन गडकरी

(C) राजनाथ सिंह

Note -नरेन्द्र मोदी 3.0 ने 9 जून 2024 को 30 कैबिनेट मंत्रियों, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों (एमओएस) के साथ प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली| पीएम मोदी की नई मंत्रिपरिषद में 72 सदस्य हैं और इसमें एनडीए के सहयोगियों-टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी, शिवसेना और अन्य के 11 मंत्री शामिल हैं|

3. हाल ही में पहली बार फ्रेंच ओपन में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है?

(A) मेट पैविक
(B) अलेक्जेंडर जेवरेव
(C) कार्लोस अल्काराज
(D) मार्सेलो एलेवारो

(C) कार्लोस अल्काराज

Note -स्पेन के कार्लोस अल्काराज गार्फिया ने पेरिस में रोलैंड गैरोस में अपना पहला फ्रेंच ओपन पुरूष एकल खिताब जीता| अल्काराज ने फ़ाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1 और 6-2 से हराया|

4. हाल ही में चर्चा में रही आत्मकथा “सोर्स कोड” का संबंध किससे है?

(A) बिल गेट्स
(B) जेफ़ बेजोस
(C) एलन मस्क
(D) वॉरेन बफे

(A) बिल गेट्स

Note -माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स अपनी बहुत ही प्रतीक्षित आत्मकथा, “सोर्स कोड: माई बिगिनिंग्स” की घोषणा की हैं | 4 फरवरी 2025 को यह पुस्तक बाजार में आने वाली है|

5. हाल ही में आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 42वां सदस्य देश कौन सा है?

(A) नार्वे
(B) पाकिस्तान
(C) पेरू
(D) स्लोवाकिया

(D) स्लोवाकिया

Note -पेरू और स्लोवाकिया ने नासा के आर्टेमिस समझौते पर वाशिंगटन मुख्यालय में हस्ताक्षर किए| ऐसा करने वाला पेरू 41वां और स्लोवाकिया 42वां देश बन गया|

6. हाल ही में अंतराष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस 2024 कब मनाया जाता है?

(A) 6 जून
(B) 7 जून
(C) 8 जून
(D) 9 जून

(D) 9 जून

Note -9 जून को, प्रतिवर्ष अंतराष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस मनाते है, जो हमारे समाज में अभिलेखों और अभिलेखागार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित दिन है|

7. हाल ही में फोनपे ने किस देश की कंपनी ‘पिकमी’ के साथ संपर्क रहित भुगतान के लिए साझेदारी की है?

(A) फ़्रांस
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) यूएइ

(C) श्रीलंका

Note -फोनपे ने श्रीलंका में भारतीय यात्रियों के लिए सहज UPI- आधारितQR भुगतान सक्षम करने के लिए श्रीलंका के अग्रणी राइड-हेलिंग प्लेटफार्म ‘पिकमी’ के साथ अपने सहयोग की घोषणा की|

8. हाल ही में एशियाई बैंकर द्वारा ‘बेस्ट कंडक्टर ऑफ़ बिजनेस रेगुलेटर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) RBI
(B) SEBI
(C) IREDA
(D) FICCI

(B) SEBI

Note -भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड को द एशियन बैंकर द्वारा एशिया प्रशांत में ‘बेस्ट कंडक्टर ऑफ़ बिजनेस रेगुलेटर’ का पुरस्कार मिला है| यह पुरस्कार हांगकांग में आयोजित एक समारोह में के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र ने प्राप्त किया |

9. हाल ही में भारत के टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने किस देश में आयोजित ‘हीलब्रोन नेकरकप चैंलेंजर’ का एकल ख़िताब जीता है?

(A) नार्वे
(B) जर्मनी
(C) डेनमार्क
(D) इटली

(B) जर्मनी

Note- • भारत ले टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने जर्मनी में हीलब्रोन नेकरकप चैंलेंजर जीता | उन्होंने पुरूष एकल ख़िताब मुकाबले में स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिट्शरड को 6-1,6-7,6-3 से हराया |

10. हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग किस प्रथा के विरूध्द चार राज्यों को नोटिस जरी किया है?

(A) शादियों में अफीम का प्रयोग
(B) नाता प्रथा
(C) बाल विवाह प्रथा
(D) दहेज प्रथा

(B) नाता प्रथा

Note -राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात को ‘नाता प्रथा’ के विरूध्द नोटिस जारी किया है| यह नोटिस 2020 के एक मामले का अनुसरण करता है जिसमे एक पिता ने अपनी बेटी को 2.5 लाख में बेच दिया और बाद में उसकी मौत की सूचना मिलने पर उन्होंने आयोग में शिकायत दर्ज की थी|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment