Free Daily Current Affairs in Hindi [ 13-07-2024 ]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 13-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में एलियन-हंटिंग टेलिस्कोप ‘हैबिटेबिल वलर्ड्स ऑब्जरवेटरी’ को प्रक्षेपित करने की घोषणा किसने की है?

(A) रोस्कोसमोस
(B) स्पेक्सेक्स
(C) नासा
(D) जाक्सा

(C) नासा

Note -NASA ने एलियन-हंटिंग टेलीस्कोप ‘हैबिटेबल वलर्ड्स ऑब्जर्वेटरी (HWO)’का निर्माण करने और वर्ष 2040 के आसपास टेलीस्कोप लॉन्च करने की घोषणा की है| यह टेलिस्कोप जीवित जीवों द्वारा प्रदान किए गए “विभिन्न प्रकार के बयोसिग्नेचर” की खोज करेगा|

2. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘पीथ ब्लैक’ में भागीदारी की है?

(A) यूएसए
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) फ़्रांस

(B) ऑस्ट्रेलिया

Note -फ़्रांस भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एक टुकड़ी द्विवार्षिक, बहुराष्ट्रीय अभ्यास पिच ब्लैक में भाग लेने के लिए रॉयल ओस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस डार्विन, ओस्ट्रेलियन पहुँची| रात के समय उडान पर केंद्रित यह अभ्यास 12 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा|

3. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बनने की उपलब्धि किसने हासिल की है?

(A) पेट क्यूमिंस
(B) हार्दिक पांड्या
(C) बेन स्टोक्स
(D) ग्लेन मेक्सवेल

(C) बेन स्टोक्स 

Note -क्रिकेट में, इंग्लैंड के ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स ने 200 टेस्ट विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया है| वे खेल के इतिहास में 200 विकेट और 6000 रन का डबल हासिल करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी है|

4. देश के पहले वैज्ञानिक डीप ड्रिलिंग मिशन को कहाँ प्रारंभ किया जाएगा?

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

Note -महाराष्ट्र में बोरहोल जियोफिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (BGRL), भारत सरकार जे प्रथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के तहत एक विशेष संसथान है, जिसे भारत के एकमात्र वैज्ञानिक डीप-ड्रिलिंग कार्यक्रम को निष्पादित करने के लिए अधिकृत किया गया है|

5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस तिथि को ;संविधान हत्या दिवस’ माने की घोषणा की है?

(A) 23 जून
(B) 24 जून
(C) 25 जून
(D) 26 जून

(C) 25 जून

Note -केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया है| इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है| 25 जून 2024 को भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की 49वींवर्षगाँठ थी|

6. हाल ही में नाबार्ड ने ‘एकीकृत जनजातीय विकास कार्यक्रम’ कहाँ प्रारंभ किया हैं?

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

(D) केरल

Note -राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) 8 जुलाई 2024 को कुलथुपुझा ग्राम पंचायत में एकीकृत आदिवासी विकास कार्यक्रम शुरू किया| पर्यावरण संगठन थानल इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी, जिसका उद्देश्य अगले पाँच वर्षों में आदिवासी परिवारों की आजीविका को बदलना है|

7. हाल ही में 800 साल पुरानी चिमू सभ्यता के अवशेष कहाँ खोजे गए है?

(A) ब्राजील
(B) पेरू
(C) चिली
(D) अर्जेन्टीना

(B) पेरू

Note -पेरू में, इंका-पूर्व समाज, चिमू सभ्यता के 800 साल पुराने अवशेष मिले हैं| हार, झुमके और कंगन के साथ दफनाए गए ग्यारह व्यक्तियों के अवशेष मिले हैं, जिससे उनके किसी अमीर परिवार से होने की संभावना है|

8. हाल ही में 16वें वित्त आयोग ने किसकी अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है?

(A) विश्वनाथ गोल्डर
(B) डॉ. के. राधाकृष्णन
(C) शंकर नारायण
(D) पूनम गुप्ता

(D) पूनम गुप्ता

Note -अरविन्द पनगढ़िया के नेतृत्व में सोलहवें वित्त आयोग ने आयोग के कार्य के दायरे का विस्तार करने के उद्देश्य से पाँच सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया | इस पैनल की अध्यक्षता पूनम गुप्ता करेंगी, जो वर्तमान में नेशनल काउन्सिल ऑफ़ एप्लाइड इकोनोमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक के रूप में कार्य करती हैं|

9. हाल ही में ‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

Note -राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट घोषणा के दौरान ने सदन में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की| इस योजना के तहत दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रूपये का बीमा किया जाएगा|

10. हाल ही में वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय समावेशन सूचकांक किसने लॉन्च किया है?

(A) आरबीआई
(B) एसबीआई
(C) सेबी
(D) सिडबी

(A) आरबीआई

Note -भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा, “मार्च 2024 के लिए सूचकांक का मूल्य 64.2 है, जबकि मार्च 2023 में यह 60.1 था| सभी उप-सूचकांकों में वृद्धि देखी गई है|” इसमें कहा गया है कि FI-सूचकांक में सुधार मुख्य रूप से उपयोग आयाम के कारण हुआ है, जो वित्तीय समावेशन के गहन होने को दर्शाता है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment