Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-05-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 16-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) लॉरेंस वोंग
(B) इदरिस डेवी
(C) मिखाइल मिशुस्तिन
(D) जॉन स्विन

(A) लॉरेंस वोंग

Note – सिंगापुर के उप नेता लॉरेंस वोंग ने 15 मई 2024 को देश के चौथे प्रधानमन्त्री के रूप में शपथ ले ली है | 51 वर्षीय अमेरिकी- प्रशिक्षित अर्थशास्त्री श्री वोंग 72 वर्षीय ली सीन लूँग का स्थान लेंगे, जिन्होंने दो दशकों तक शीर्ष पर रहने के बाद पद छोड़ दिया था |

2. FY24 में भरत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन बना है?

(A) यूएसए
(B) चीन
(C) यूएई
(D) रूस

(B) चीन

Note – आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनशिएटिव (जीटीआरआई) के आंकड़ों के अनुसार चीन वित्तीय वर्ष 2023 -24 में संयुक्त राज्य अमेरिका को पछाड़कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बनकर उभरा है |

3. हाल ही में विश्व महिला टेबल टेनिस एकल रैंकिग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?

(A) ममता प्रभु
(B)  मौमा दास
(C)  श्रीजा अकुला
(D) मनिका बत्रा

(D) मनिका बत्रा

Note – भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व महिला एकल रैंकिग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बन गईं | पिछले सप्ताह सऊदी स्मैश में अपनी सफलता के बाद वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वीं पर पहुँच गईं |

4. संयुक्त राष्ट्र की विश्व वन्य जीव अपराध रिपोर्ट – 2015 -21 के अनुसार सर्वाधिक व्यापारिक वन्यजीव प्रजाति कौन सी है?

(A)  गैंडा
(B) पेंगोलिन
(C) हाथी
(D) उपर्युक सभी

(D) उपर्युक सभी

Note – संयुक्त राष्ट्र की विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट के तीसरे संस्करण में कहा गया है कि चौतरफा प्रयासों और निगरानी के साथ, हाथी दांत और गैंडे के सींग की तस्करी में विश्व स्तर पर गिरावट देखी गयी है, हालांकि, वन्यजीव तस्करी में कोई स्पष्ट कमी नहीं आयी है |

5. हाल ही में भारत ने पहली बार किस देश में आयोजित विश्व हरित हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन में अपना मंडप स्थापित किया है?

(A) नीदरलैंड
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

(A) नीदरलैंड

Note – भारत ने पहली बार विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मलेन 2024 में अपना मंडप स्थापित किया है, जो वर्तमान में नीदरलैंड के रोटरडैम में चल रहा है | मंडप का उदघाटन नवीकरणीय उर्जा सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने किया |

6. हाल ही में भारत के 85 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर का ख़िताब किसने जीता है?

(A) श्यामनिखिल
(B) R वैशाली
(C) आदित्य सामंत
(D) वुप्पाला प्रणीत

(A) श्यामनिखिल

Note – तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल ने देश के 85 वें ग्रैंडमास्टर बनकर भारतीय शतरंज इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है | आर वैशाली 84 वीं भारतीय जीएम है |

7. हाल ही में भारत का पहला प्रीमियर वर्चुअल क्रेडिट कार्ड ‘पिक्सेल प्ले’ किसने लॉन्च किया है?

(A) बैंक ऑफ बडौदा
(B) आईसीआईसीआई बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

(C) एचडीएफसी बैंक

Note – एचडीएफसी बैंक ने वीजा के साथ साझेदारी में देश का पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले पेश किया है, जो Payzapp मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ और निर्बाध डिजिटल प्रबंधन की पेशकश करता है |

8. हाल ही में ठन्डे लावा की विनाशकारी बाढ़ से कहाँ व्यापक जन और धन की हानि हुई है?

(A) इंडोनेशिया
(B) आइसलैंड
(C) जापान
(D) फिलिपींस

(A) इंडोनेशिया

Note – पिछले हफ्ते इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भरी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गयी और ज्वालामुखी की ढलानों से ठन्डे लावा और कीचड़ की धार बह निकली, जिससे कई लोगों की मौत हो गयी और कुछ अन्य लापता हो गए |

9. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने पहली बार स्वदेशी मोबाइल अस्पताल ‘भीष्म’ का परीक्षण कहाँ किया है?

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C)  आगरा
(D) अहमदाबाद

(C)  आगरा

Note – • भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल भीष्म क्यूब का परीक्षण किया है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, यह नवीन तकनीक कहीं भी आपात स्थिति के दौरान त्वरित और व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में एक बड़ी छलांग है |

10. हाल ही में दिवंगत साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो का संबंध किससे है?

(A) फ़्रांस
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) जापान

(B) कनाडा

Note – कनाडाई लेखिका और नोबेल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो का 92 वर्ष की आयु में ओंटारियो में उनके घर पर निधन हो गया | उन्होंने 60 से अधिक वर्षों तक लघु कहानियां लिखीं, जो अक्सर ग्रामीण कनाडा के जीव पर केन्द्रित होतीं हैं |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment