Daily Current Affairs [ 17-Jun-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 17-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1 . हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद पर किसका निर्वाचन हुआ है?
(A) क्लाउडिया शिनबाम
(B) सिरिल रामफोसा
(C) हल्ला टॉमसडोटिर
(D) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
(B) सिरिल रामफोसा
Note -अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (ANC)और विपक्षी दलों के बीच ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद सिरिल रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने गए है| यह देश की पहली गठबंधन सरकार है|
2. हाल ही में खगोली भौतिकी में कावली पुरस्कार, 2024 में किसे प्रदान करने की घोषणा हुई है?
(A) डेविड चारबोंयु
(B) सारा सीगर
(C) रॉबर्ट लैंगर
(D) a व b दोनों
(D) a व b दोनों
Note -2024 कावली पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 12 जून 2024 कों की गयी| आठ विजेताओं कों खगोली भोतिकी, तंत्रिका विज्ञान और नैनो विज्ञान में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया| सभी आठ वैज्ञानिक अग्रणी अमेरिकी विश्वविध्यालय में प्रोरेसर है|
3. हाल ही में नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में शीर्ष तीन में शामिल एकमात्र भारतीय शहर कौन सा है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलूरू
(D) पुणे
(B) मुंबई
Note -रियल एस्टेट एडवाइजरी कंपनी नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी-मार्च के दौरान घर की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में ग्लोबल लेवल पर शीर्ष 44 शहरों में मुंबई तीसरे और दिल्ली पांचवे स्थान पर है|
4. हाल ही में विमोचित आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ का संबंध किससे है?
(A) आर. अश्विन
(B) दिनेश कार्तिक
(C) केदार जादव
(D) महेंद्र सिंह धोनी
(A) आर. अश्विन
Note -ऑफ़-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जो खेल के इतिहास में सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक है| अपनी आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेटर स्टोरी’ का विमोचन किया है| प्रसिध्द लेखक सिध्दार्थ मोंगा के साथ सह-लेखित यह पुस्तक पाठको कों अश्विन के पेशेवर क्रिकेटर बनने से पहले के जीवन और समय की एक आकर्षक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है|
5. हाल ही में भारतीय सेना माँ शामिल किया गया पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन कौन सा है?
(A) एके- 203
(B) दिव्य दृष्टि
(C) नाग्स्त्र-1
(D) प्रवाह
(C) नाग्स्त्र-1
Note -नागास्त्र-1 सोलर इंडस्ट्रीज, नागपुर व्दारा विकसित है और 120 इकइयो का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है|
6. हाल ही में यूनेस्को के ‘प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार-2024’ के लिए सूचीबद्ध हुआ ‘स्मृतिवन भूकंप स्मारक यूनेस्को के ‘प्रिक्स वर्सेल्स कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
(A) गुजरात
Note -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को यूनेस्को के ‘प्रिक्स वर्सेल्स संग्रहालय 2024 के लिए विश्व चयन में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है कच्छ में स्मृतिवन 2001 के दुखद भूकंप में खोए लोगों के लिए एक श्रध्दांजलि है|
7. हाल ही में साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से किसे सम्मानित करने की घोषणा की है?
(A) नंदिनी सेनगुप्ता
(B) गौरव पांडे
(C) के. वैशाली
(D) देवेंद्र कुमार
(C) के. वैशाली
Note -साहित्य अकादमी ने नई दिल्ली में साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2024 और साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024 की घोषणा की| साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2024 के लिए कुल 24 लेखकों और साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024 के लिए 23 लेखकों का चयन किया गया है|
8. हाल ही में शांताराम लाइफटाइल अचीवमेंट अवार्ड, 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) पायल कपाडिया
(B) सान्या मल्होत्रा
(C) नर सिंह
(D) सुब्बया नल्लमुथु
(D) सुब्बया नल्लमुथु
Note -सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने मुबई अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ 2024) में घोषणा की कि इस वर्ष का सबसे प्रतिष्ठित, वी. शांताराम लाइफटाइल अचीवमेंट अवार्ड चेन्नई के प्रसिध्द, वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बया नल्लमुथु को दिया|
9. हाल ही में ‘हेमिस त्सेचु उत्सव’ 2024 कहाँ प्रांरभ हुआ है?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) लद्दाख
(C) सिक्किम
(D) असम
(B) लद्दाख
Note -लद्दाख में, हेमिस त्सेचु के नाम से लोकप्रिय वार्षिक हेमिस मठवासी उत्सव बड़े धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हो गया है हेमिस मठवासी उत्सव भव्य प्रार्थनाओं, पवित्र मिखौटा नृत्यों के प्रदर्शन और गुरू पध्य संभव की जयंती के अवसर पर थंका या भित्ति चित्रों की प्रदर्शनी के साथ मनाया जाता है|
10. हाल ही में ‘मिशन निश्चय’ किसने प्रारंभ किया है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
(D) पंजाब
Note -पंजाब पुलिस सीमा सुरक्षा बल (बीएएसएफ) और ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) के साथ मिलकर फाजिल्का जिले में न्शेके खिलाफ एक सप्ताह का अभियान चलाएगी, जिसके दौरान वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर 42 गाँवो के निवासियों से संपर्क करेंगे और नशे की मांग और आपूर्ति के बारे में कार्रवाई योग्य ख़ुफ़िया जानकारी जुटाएँगे |
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 17-Jun-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.