Free Daily Current Affairs in Hindi [ 24-06-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 24-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में UNCTAD की विश्व निवेश रिपोर्ट 2024 में भारत कों कौन सा स्थान मिला है?

(A) 13वां
(B) 14वां
(C) 15वां
(D) 16वां

(C) 15वां

Note -संयुक्त राष्ट्र व्यापारऔर विकास (UNCTAD) की विश्व निवेश रिपोर्ट 2024 के अनुसार, 2023 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI)में 2022 की तुलना में 43 प्रतिशत की गिरावटआई है| रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया में कुल FDI में 2 प्रतिशत की गिरावट है|

2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 20 जून
(B) 22 जून
(C) 23 जून
(D) 21 जून

(C) 23 जून

Note -23 जून कों प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला अन्तराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस दुनिया भार के खेल प्रेमियों के दिलो में एक विशेष स्थान रखता है| एस साल के ओलंपिक दिवस की थीम, चलो आगे बढ़ते है और जश्र मनाते है|

3. हाल ही में 96 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले किस देश ने महिलाओ के हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई है

(A) उज्बेकिस्तान
(B) ओमान
(C) सऊदी अरब
(D) ताजिकिस्तान

(D) ताजिकिस्तान

Note -ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमान ने विदेशी परिधान’ कहे जाने वाले हिजाब पर आधिकारिक रोक लगाने वाले विधेयाक्म कों मंजूरी दे दी है| 96 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश की संसद में यह फैसला लिया गया|

4. हाल ही में भारत कों घरेलू एयरलाइन बाजार क्षमता के आधार पर वैश्विक स्टार पर कौनसा स्थान मिला है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

(C) तीसरा

Note -भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है| अप्रैल 2014 में 7.9 मिलियन हो गई है| दस साल पहले भारत लगभग सीटो के साथ पांचवें स्थान पर था|

5. हाल ही में भारत\श्रीलंका ने समुद्री बचाव  समन्वय केंद्र कहाँ प्रारंभ किया है?

(A) केरल
(B) नई दिल्ली
(C) लक्षद्वीप
(D) तमिलनाडु

(B) नई दिल्ली

Note -भारत और श्रीलंका ने 20 जून 2024 कों समुद्री सुरक्षा सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) की शुरुआत की, जिसे नई दिल्ली की ओर से 6 मिलियन डोलर के अनुदान पर बनाया गया है|

6. हाल ही में अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में गोल्डन कोंच पुरूस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) गोल्डन थ्रेड
(B) सौर मिल्क
(C) जिमा
(D) द ओल्ड यंग क्रो

(A) गोल्डन थ्रेड

Note -18वां मुम्बई अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2024 विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान करने के साथ 21 जून 2024 को समाप्त हो गया| निष्ठा जाएँ की ‘गोल्डन थ्रेड’ फिल्म ने 18वें एमआईएफएफ 2024 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन कोंच पुरूस्कार जीता|

7. एयर इण्डिया की ‘कनिष्क’ फ्लाईट 182 में बम विस्फोट की जांच किस देश में की जा रही है?

(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) इटली
(D) जापान

(A) कनाडा

Note -कनाडाई क़ानून प्रवर्तन अधिकारीयों ने आश्र्वासन दिया है कि एयर इण्डिया की ‘कनिष्क फ्लाईट 182 में बम विस्फोट की जांच सक्रीय और जारी है, इसे “सबसे लंबी” और “सबसे जटिल घरेलू आतंकवाद” जांचों में से एक बताया| यह ब्यान ऐसे समय में आया है जब इस त्रासदी की 39वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है|

8. हाल ही में ‘राष्ट्रीय पोसन उत्सव’ कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) म्यांमार

(B) श्रीलंका

Note -श्रीलंका ने पूरे द्वीप में राष्ट्रीय पोसन उत्सव मनाया है| राष्ट्रीय पोसन समिति ने अनुराधापुरा और मिहिंताले के पवित्र परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर आगामी राष्ट्रीय पोसन महोत्सव मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं|

9. हाल ही में ‘खालूबार युद्ध स्मारक’ कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) अरुणांचल प्रदेश

(C) लद्दाख

Note -लद्दाख में, कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, भारतीय सेना ने खालूबार युद्ध स्मारक को पर्यटकों ले लिए खोल दिया है| यह उद्धाटन समारोह ‘फ़ॉरएवर इन ऑपरेशंस’ डिवीजन के कारगिल विजय दिवस से पहले के समारोहों का हिस्सा था, क्योकि इस साल, देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा|

10. हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लॉन्च मानक आईएस 18590: 2024 और आईएस 18606: 2024 का संबंध किससे है?

(A) मसालें
(B) इलेक्ट्रिक वाहन
(C) दवा
(D) उर्वरक

(B) इलेक्ट्रिक वाहन

Note -भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो नए मानक, आईएस 18590: 2024 और आईएस 18606: 2024 पेश किए हैं| ये नए बीआईएस मानक यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं कि ईवी का महत्वपूर्ण घटक-पावरट्रेन – सख्त सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 31-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 30-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 30-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 29-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 29-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-07-2024 ]

Daily Current Affairs [ 27-07-2024 ] प्रिय छात्रों आज 27-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment