General Hindi PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General Hindi [सामान्य हिन्दी भाग- 2] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | General Hindi के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | General Hindi के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज General Hindi के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में General Hindi का बहुत बड़ा रोल है |
General Hindi [ सामान्य हिन्दी भाग- 2]
1. दिए गए विकल्पों में से “बिल्ली” शब्द का बहुवचन कौन सा है ?
(A) बिल्लियाँ
(B) बिल्लीयाँ
(C) बिल्ले
(D) बिल्ला
(A) बिल्लियाँ
2. ‘बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते है’-प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन सा है?
(A) मौसम
(B) फूल
(C) बसंत
(D) पीले
(D) पीले
3. दिए गए विकल्पों में से ‘भुजंग’ शब्द का समानार्थी शब्द कौन सा है?
(A) सर्प,नाग
(B) क्षीर,पय
(C) शैल,भूधर
(D) पहाड़,नग
(A) सर्प,नाग
4. “दूर दूर तक विस्तृत था हिम, स्तब्ध उसी के हृदय समान” यह पंक्ति किस अलंकर का उदाहरण है?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) प्रतीप
(C) व्यतिरेक
(D) संदेह
(B) प्रतीप
5. ‘आलोचना करना’ के अर्थ हेतु उचित मुहावरा दिए हुए विकल्पों में से कौन- सा अलंकार है
(A) जी छोटा करना
(B) दांत दिखाना
(C) दो टूक अत करना
(D) टीका टिप्पणी करना
(D) टीका टिप्पणी करना
6. ‘पेड़ से फल गिरा’ निम्नलिखित में से उपयुक्त कारक चुने:
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) संबोधन कारक
(B) अपादान कारक
7. योग मूलावस्था है| उत्तमावस्था क्या है:
(A) योग्य
(B) योग्यतर
(C) योग्यतम
(D) सर्वोत्तम
(C) योग्यतम
8. किस क्रमांक में ‘सूत-सुत’ शब्दयुग्मका सही अर्थवेद है?
(A) सारथी-पुत्र
(B) सारथी-धागा
(C ) धागा-घोड़ा
(D) पुत्र-सुई
(A) सारथी-पुत्र
9. निम्नलिखित में से ‘महान’ शब्द का विलोम शब्द पहचानिए:
(A) तुच्छ
(B) छोटा
(C) क्षुन्द्र
(D) अमहान
(A) तुच्छ
10. निम्नलिखित में से ‘दारिद्र्य’ शब्द का विलोम शब्द पहचानिए:
(A) यश
(B) सम्पत्ति
(C) वैभव
(D) कौशल
(C) वैभव
11. दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द ‘नदी’ का पर्यावाची नही है?
(A) निर्झरिणी
(B) तरंगिणी
(C) तरणी
(D) सरिता
(C) तरणी
12. ‘हवा से बाते करना’ मुहावरे का भावार्थ है:
(A) बहुत अधिक बोलना
(B) सपनों की दुनिया में बोलना
(C) हमेशा प्रक्रति के बारे में बाते करना
(D) बहुत तैज दौड़ना
(D) बहुत तैज दौड़ना
13. निम्नलिखित में अशुध्द वाक्य पहचानिए:
(A) मेरे कों प्रथम पुरस्कार मिला|
(B) मुझे प्रथम पुरस्कार मिला|
(C) मुझको प्रथम पुरस्कार मिला|
(D) तुझे प्रथम पुरस्कार मिला|
(A) मेरे कों प्रथम पुरस्कार मिला|
14. निम्नलिखित में आगत या विदेशी शब्द कौन सा है?
(A) सरकार
(B) चन्द्र
(C) छिद्र
(D) ग्रंथि
(A) सरकार
15. निम्नलिखित प्रश्न में से ‘देहात’ शब्द का विशेषण रूप पहचानिए:
(A) देहात
(B) देहाती
(C) दोहती
(D) दोहाथ
(B) देहाती
16. ऊतक-परीक्षण से शल्य-चिकित्सक का अभिप्रेत है-
(A) रक्तचाप का परीक्षण
(B) कोशिका निर्मित सूक्ष्मांग का परीक्षण
(C) मांसपेशियों का परीक्षण
(D) यकृत-परीक्षण
(B) कोशिका निर्मित सूक्ष्मांग का परीक्षण
17. वैज्ञानिक दृष्टि का अपेक्षाकृत अभाव होता है-
(A) शल्य-चिकित्सक में
(B) वैज्ञानिक में
(C) साहित्कार में
(D) साहित्यशास्त्री में
(D) साहित्यशास्त्री में
18.अनुच्छेद में प्रयुक्त ‘निरामय’ शब्द का पर्याय है-
(A) अदभुत
(B) नवीन
(C) स्वस्थ
(D) सुंदर
(C) स्वस्थ
19. अंग-प्रत्यारोपण के क्षेत्र में शल्य-चिकित्सको की सफलता का रहस्य है-
(A) अनवरतश्रमपूर्ण साधना
(B) निरंतर ऊतक-परीक्षण
(C) दायित्वपूर्णचुनोती
(D) आवश्यकता अविष्कार की जननी है
(A) अनवरतश्रमपूर्ण साधना
20. दी गए विकल्पों में से “सखा” कासमानार्थी शब्द चुनिए|
(A) मित्र
(B) सखी
(C)सुखी
(D) सूखा
(A) मित्र
General Hindi PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य हिन्दी भाग-2]
प्रिय छात्रों आज General Hindi PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.