General Hindi PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य हिन्दी भाग- 4]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General Hindi [सामान्य हिन्दी भाग- 4] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | General Hindi के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | General Hindi के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज General Hindi के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में General Hindi का बहुत बड़ा रोल है |

1. इनमें से कौन-सा शब्द “नदी” का समानार्थी नहीं है?

(A) वारि
(B) निर्झरिणी
(C) सरिता
(D) तटिनी

(A) वारि

2. इनमें से कौन-सी रचना “रांगेय राघव” की रचना नहीं है?

(A) अधूरी मूरत
(B) जीवन के पहलू
(C) देवदासी
(D) साम्राज्य का वैभव

(B) जीवन के पहलू

3. ‘उल्टी माला फेरना’ दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा प्रस्तुत मुहावरे का सही अर्थ दर्शाता है?

(A) गलत काम करना
(B) ठगना
(C) व्यंग्य करना
(D) किसी का बुरा सोचना

(D) किसी का बुरा सोचना

4.“मानव आदिकाल से ही ……….. के …………… पर चला आ रहा है|” दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थानों को भर कर, प्रस्तुत वाक्य पूर्ण करें|

(A) प्रगति, राह
(B) पथ, प्रगति
(C) प्रगति, पथ
(D) उन्नति, राह

(C) प्रगति, पथ

5. ‘डिब्बा’ किस शब्द का एकवचन है?

(A) डिब्बे
(B) डिबियाँ
(C) डिब्बा
(D) डिबिया

(A) डिब्बे

6. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग पहचानिए|

(A) प्रियतम
(B) सुत
(C) श्यामा
(D) अबल

(C) श्यामा

7. निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग पहचानिए|

(A) ओट
(B) ओस
(C) औलाद
(D) ओठ

(D) ओठ

8. निम्नलिखित शब्दों में से शिवालय की संधि पहचानिए|

(A) दीर्घ
(B) गुण
(C ) यण
(D) अयादि

(A) दीर्घ

9. निम्नलिखित शब्दों में से देवेन्द्र की संधि पहचानिए|

(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) यण
(D) अयादि

(A) दीर्घ

10. निम्नलिखित शब्दों में से अन्त शब्द का विलोम शब्द पहचानिए|

(A) आदि
(B) अग्र
(C) इति
(D) अपूर्ण

(A) आदि

11. निम्नलिखित शब्दों में से गुप्त शब्द का विलोम शब्द पहचानिए|

(A) प्रकाश
(B) प्रकट
(C) जाग्रत
(D) निर्मल

(B) प्रकट

12. गायक शब्द का अन्यलिंग रूप:

(A) गायक
(B) गायिकी
(C) गायिक
(D) गायिका

(D) गायिका

13. उसने कहा __________ आप वहाँ अवश्य चले जाना|

(A) की
(B) थे
(C) पर
(D) कि

(A) की

14. निम्नलिखित शब्दों में से विनम्र शब्द का विशेषण भेद पहचानिए|

(A) दोष बोधक
(B) गुण बोधक
(C) काल बोधक
(D) सार्वनामिकजड़ी बूटी

(B) गुण बोधक

15. निम्नलिखित शब्दों में से क्रिया से बना विशेषण शब्द पहचानिए|

(A) दैविक
(B) भौतिक
(C) तैराक
(D) मौखिक

(C) तैराक

16. उपर्युक्त अवतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है-

(A) ऋग्वेद तथा महाभारत
(B) प्रेम कथाओं की निरर्थकता
(C) प्रणय और युद्ध
(D) प्रेमाख्यान परम्परा और सूत्रपात

(D) प्रेमाख्यान परम्परा और सूत्रपात

17. प्रणय और परिणय-सम्बन्धों के विषय में महाभारत के कई प्रसंग इस ओर संकेत करते हें कि उस काल में-

(A) युद्ध के बिना कोई प्रेम-विवाह सार्थक नहीं होता था
(B) प्रेम और विवाह के क्षेत्र में आर्य-अनार्य का भेद लुप्त हो रहा था
(C) प्रेम में व्याभिचार के लिए स्थान नहीं था
(D) प्रणय-स्वप्नों की पूर्ती संभव नहीं थी|

(B) प्रेम और विवाह के क्षेत्र में आर्य-अनार्य का भेद लुप्त हो रहा था

18. हमारे साहित्य की प्राचीनतम रोमांटिक रचना उपलब्ध है-

(A) उपनिषदों में
(B) ऋग्वेद में
(C) महाभारत में
(D) प्रेमाख्यांनक सूफी काव्य में

(C) महाभारत में

19. महाभारत-काल से पूर्व भारतीय समाज में किस दृष्टिकोण की प्रमुखता दिखाई पड़ती है?

(A) मर्यादित
(B) सौम्य
(C) अतिमर्यादित
(D) सौन्दर्य-प्रधान

(C) अतिमर्यादित

20. प्रद्युम्न-प्रभावती प्रसंग और अनिरूद्ध-उषा प्रसंग में समानता है-

(A) उनके ऋग्वेद से संबंध होने से
(B) उनके सर्वाधिक निकृष्ट प्रासंगिक उपाख्यान होने से
(C) उनके सर्वाधिक आकर्षक प्रेमाख्यान होने में
(D) उनकी नायिकाओं के संरक्षकों से युद्ध होने से

(D) उनकी नायिकाओं के संरक्षकों से युद्ध होने से

General Hindi PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment