General Hindi PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य हिन्दी भाग- 9]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General Hindi [सामान्य हिन्दी भाग- 9] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | General Hindi के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | General Hindi के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज General Hindi के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में General Hindi का बहुत बड़ा रोल है |

1. किस वाक्य में विशेषण नही है?

(A) मुझे तो थोड़ी ही भूख है|
(B) बच्चे समझदार हो गये है|
(C) अरे!बहुत सुन्दर फूल है|
(D) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है|

(B) बच्चे समझदार हो गये है|

2. दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए|

(A) डर के मरे चोर दौड़ गया|
(B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बड़ते है|
(C) ललित को दो बेटियाँ है|
(D) कर्म ही जीवन की कसौटी है|

(B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बड़ते है|

3. ‘अध्यापिकाएँ’ इस शब्द के वचन के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही सन्धि विच्छेद का चयन करें|

(A) अध्यापिका+ ए
(B) अध्यापिका+ एँ
(C) अध्यापिका+ इकाएँ
(D) अध्यापिका+ ऐ

(B) अध्यापिका+ एँ

4. ‘झूठा सच’ के लेखक कौन है?

(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) कबीर
(D) यशपाल

(D) यशपाल

5. ‘बहन’ शब्द का बहुवचन रूप:

(A) बहने
(B) बहनें
(C) बहन
(D) बहनाए

(B) बहनें

6. तुम्हारे अतिरिक्त कोई भी उस मूर्ख कों नही समझ सकता|

(A) विलक्षण
(B) अज्ञ
(C) बुध्दिमान
(D) प्राज्ञ

(C) बुध्दिमान

7. बाएँ हाथ से सधा व्यक्ति भी एक अच्छा कलाकार भी हो सकता है?

(A) पारंगत
(B) वामहस्त
(C) सव्यसाची
(D) वाममार्गी

(C) सव्यसाची

8. ‘छोटे बच्चो कों खट्टी चीजे मत खिलाओ’ वाक्य में विशेष्य विशेषण है?

(A) छोटे
(B) बच्चों
(C ) खट्टी
(D) चीजे

(B) बच्चों

9. ‘थोडा सा दूध लेकर आओ’, वाक्य में ‘थोडा सा’ है-

(A) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(C) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

(D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

10. रेखांकित का कारक बताइए- ‘मेढक कों पत्थर से मत मारो’|

(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक

(C) करण कारक

11. ‘यावज्जीवन’ में कौन सा समास है?

(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) व्दंव्द समास

(B) अव्ययीभाव समास

12. ‘संजय बहुत देर से टहल रहा है’ में कौन सी क्रिया है?

(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) प्रेणार्थक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

13. किस क्रम में उपसर्ग का सही प्रयोग नही हुआ?

(A) निलंबन – नि
(B) निराकरण – निर
(C) दुर्योधन – दु
(D) अपहरण – अप

(C) दुर्योधन – दु

14. ‘साध्वाचरण’ का का सन्धि विच्छेद किस क्रम में है?

(A) साध+ चरण
(B) साधव+ चरण
(C) साधु+ आचरण
(D) साध+ आचरण

(C) साधु+ आचरण

15. किस क्रम में मुहावरा है?

(A) दाहिना हाथ
(B) समय चुकि पुनि का पछिताने
(C) साबधान बाईस पंसेरी
(D) निकी कर दरिया में डाल

(A) दाहिना हाथ

16. भारतीय विव्दान सक्षम है, कला, धर्म, दर्शन, और साहित्य

(A) आदि के चिन्तन में
(B) के प्राचीन दाय को संभालने में
(C) आदि क्षेत्रो में और सफलताएँ अर्जित करने में
(D) के माध्यम से जन चेतना का जागरण करने में
(C) आदि क्षेत्रो में और सफलताएँ अर्जित करने में

17. जयशंकर प्रसाद की पहली कहानी कौन सी है?

(A) गुंडा
(B) ग्राम
(C) ममता
(D) पुरस्कार

(B) ग्राम

18. मानक भाषा की द्रष्टि से अशुध्द शब्द पहचानिए|

(A) स्थाई
(B) हिन्दी
(C) हिंदु
(D) दायित्व

(C) हिंदु

19. ‘यह मास जो चंद्रमा की ………….के अनुसार गिना जाता है, वह………….कहलाता है?

(A) गति,मलमास
(B) रीति, मलमास
(C) गति, चंद्रमास
(D) रीति, चंद्रमास

(C) गति, चंद्रमास

20. ‘संगम’ शब्द किस तरह की अशुध्दि है?

(A) नुक्ता
(B) रेफ
(C) अनुनासिक
(D) अनुस्वार

(D) अनुस्वार

General Hindi PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment