General Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य हिन्दी भाग- 13]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General Hindi [सामान्य हिन्दी भाग- 13] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | General Hindi के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | General Hindi के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज General Hindi के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में General Hindi का बहुत बड़ा रोल है |

1. ‘कुसुम  बहुत  तेज चलती है’, वाक्य में ‘बहुत’ है-

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) क्रिया विशेषण

(D) क्रिया विशेषण

2. ‘कजरारे बदलो वाला दिन था’- इस वाक्य में विशेष्य है?

(A) कजरारे
(B) बदलो
(C) वाला
(D) दिन

(B) बदलो

3. श्याम ………..पुस्तक पढ़ी|

(A) कों
(B) से
(C) ने
(D) के द्वारा

(C) ने

4.“किंचित” तत्सम शब्द का तदभव शब्द बताइए|

(A) परन्तु
(B) लेकिन
(C) कुछ
(D) थोड़ा

(C) कुछ

5. भैस शब्द का अन्यलिंग रूप :

(A) भैसा
(B) बैल
(C) बैंस
(D) भैंस

(A) भैसा

6. कौन-सा शब्द ‘उपाय’ से संबंधित नही है?

(A) तरकीब
(B) साधन
(C) विलक्षण
(D) युक्ति

(C) विलक्षण

7. कायर शब्द का अर्थ :

(A) वीर
(B) मूर्ख
(C) डरपोक
(D) प्रतिष्ठा

(C) डरपोक

8. ‘सर’ जो कि सरोवर का पर्यावाची है, यदि‘सर’ के प्रथम वर्ण ‘स’ के स्थान पर ‘श’ का प्रयोग किया जाये तो उसका क्या अर्थ होगा?

(A) सरोवर
(B) सत्त्व
(C ) बाण
(D) गरमी

(C ) बाण

9. ‘सुप्त’ का विरुध्दार्थी शब्द बताइए |

(A) पौरस्त्य
(B) धालक
(C) जागृत
(D) गरमी

(C) जागृत

10. लोक में प्रचलित उक्ति जिसका मूल अर्थ बना रहता है और स्वतंत्र रूप से उसका प्रयोग भी किया जाता है, दिए गए विकल्पों में से सही उक्ति का चयन करें|

(A) सर्वनाम
(B) मुहावरा
(C) लोकोक्ति
(D) विशेषण

(C) लोकोक्ति

11. आवश्यकता से अधिक वृष्टि होने पर उसके लिए कौन सा उपयुक्त शब्द प्रयोग किया जायेगा?

(A) अल्पवृष्टि
(B) अनावृष्टि
(C) अतिवृष्टि
(D) अधिवृष्टि

(C) अतिवृष्टि

12.‘गरीबों के निमित्त धन इकटठा करो’ में कौन-सा कारक है?

(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्ता कारक

(C) सम्प्रदान कारक

13. किस शब्द में कर्मधारय समास है?

(A) रणवीर
(B) दुश्चरित्र
(C) विचार मग्न
(D) सिरदर्द

(B) दुश्चरित्र

14. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नही है?

(A) मोहन हसता है|
(B) सुधीर कार चलाता है|
(C) पुलिस ने चोर कों पकड़ लिया|
(D) रामू कों दवा पिलाओ|

(A) मोहन हसता है|

15. ‘उपनिषद्’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर कौन सा शब्द बनता है?

(A) औपनिषदिक
(B) उपनिषदिक
(C) औपनिषद
(D)औपनीषदीक

(C) औपनिषद

16. ‘गिरीश’ में कौन-सी सन्धि है?

(A) गुण
(B) दीर्घ
(C) वृध्दि
(D) यण

(B) दीर्घ

17. थोथा चना बाजे घना’ मुहावरे के अर्थ का चयन करें?

(A) चने रूपी खिलोने से खेलना
(B) दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना|
(C) चने कों बजाना|
(D) बहुत आवाज करना

(B) दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना|

18. काल्पनिक जीवन में वास्तविक जीवन का क्या आधार है?

(A) बचपन के खेल
(B) बचपन की शरारतें
(C) बचपन की कहानियाँ
(D) बचपन की आदतें

(C) बचपन की कहानियाँ

19. काल्पनिक कहानियों का राक्षस रानी का अपहरण क्यों करता है?

(A) क्योंकि रानी अत्यंत बुध्दिमान थी
(B) क्योंकि रानी अत्यंत घमंडी थी
(C) क्योंकि वह राजा की पत्नी थी
(D) क्योंकि वह अत्यंत सुंदर थी

(D) क्योंकि वह अत्यंत सुंदर थी

20. वास्तविक जीवन काल्पनिक जगत से भिन्न क्यों माना जाता है?

(A) राजा-रानी सिर्फ काल्पनिक जगत में ही होते है वास्तविक जीवन में नही
(B) किसी का अपहरण काल्पनिक जीवन में ही संभव है वास्तविक जीवन में नही
(C) काल्पनिक जगत का राजा अत्यंत शक्तिशाली होता है वास्तविक जगत का नही
(D) काल्पनिक जगत में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ता लेकिन वास्तविक जीवन में कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है|

काल्पनिक जगत में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ता लेकिन वास्तविक जीवन में कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है|

General Hindi PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment