Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 16] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 16]
1. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) करेल
(D) करेल
2. भारत ने कृषि फसलो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP का निर्णय कौन करता है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) नाबार्ड
(C) कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी)
(D) वाणिज्य मंत्रालय
(C) कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी)
3. पिडरुटागाला या माउन्ट पेड्रो निम्नलिखित में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) पनामा
(C) श्रीलंका
(D) कम्बोडिया
(C) श्रीलंका
4. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) बेतवा
(D) बेतवा
5. सिख धर्म कों निम्नलिखित में किस शताब्दी में स्थापित किया था?
(A) 13-14वीं शताब्दी
(B) 11-12वीं शताब्दी
(C) 15-16वींशताब्दी
(D) 12-13वीं शताब्दी
(C) 15-16वींशताब्दी
6. गुजरात राज्य में पहली बार जजिया कर लागू करने वाला शासक कौन था?
(A) अहमदशाह प्रथम
(B) महमूद बेगडा
(C) मुजफ्फरशाह प्रथम
(D) मुजफ्फरशाह व्दितीय
(A) अहमदशाह प्रथम
7. जब भारतीय रुपय का अवमूल्यन होता है, तो भारतीय निर्यात पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) निर्यात मूल्यों में उतर-चढ़ाव होता है|
(B) निर्यात सस्ता हो जाता है|
(C) निर्यात मूल्य स्थिर बने रहते है|
(D) निर्यात मूल्यवान हो जाता है|
(B) निर्यात सस्ता हो जाता है|
8. म्यांमार का सबसे बड़ा निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) यांगून
(B) मांडले
(C ) मावलमयने
(D) नेपिदाव
(A) यांगून
9. किसी तत्व की संयोजकता निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है?
I. त्यागेजाने वाले इलेक्ट्रोनोकी संख्या पर
II. ग्रहण किए जाने वाले इलेक्ट्रोनो की संख्या पर
II. साझा किए जाने वाले इलेक्ट्रोनो की संख्या पर
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) सभी I, II तथा III
(D) सभी I, II तथा III
10. असम में ‘काटी बिहू’ पर्व कों ………….के पेड़\पौधे के सैम,ने दीप जलाकर मनाया जाता है?
(A) बरगद
(B) तुलसी
(C) केला
(D) नीम
(B) तुलसी
11. भारत में, किसे देश के कानून से ऊपर मन जाता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति कों
(B) भारत के प्रधानमंत्री कों
(C) भारत के किसी धनी व्यक्ति कों
(D) कोइ विकल्प सही नही है|
(D) कोइ विकल्प सही नही है|
12. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित है?
I. अनुच्छेद 352
II. अनुच्छेद 356
III. अनुच्छेद 360
(A) केवल I
(B) II तथा III दोनों
(C) I तथा II दोनों
(D) I, II तथा III सभी
(D) I, II तथा III सभी
13. प्रकाश संश्लेषण के विलेय उत्पादों का वहन ……………. कहलाता है|
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) स्थानान्तर
(C) परिवहन
(D) सांद्रण
(B) स्थानान्तर
14. कोशिका का कौन-सा गुण कुछ पदार्थो के भीतर तथा बाहर आने-जाने की अनुमति देता है?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) जीव-द्रव्य
(C) कोशिका भित्ती
(D) प्लाज्मा झिल्ली
(D) प्लाज्मा झिल्ली
15.25 किलोग्राम द्रव्यमान वाली किसी वस्तु कों 5 मीटर तक उठाया जाता है| इसकी स्थितिज ऊर्जा कितनी होगी? (g = 10मीटर\सेकण्ड2का उपयोग करें)
(A) 1250
(B) 50
(C) 625
(D) 25
(A) 1250
16. हिराकुंद का संबंध इससे है:
(A) सतलज
(B) व्यास
(C) महानदी
(D) कावेरी
(C) महानदी
17. पृथ्वी के अचानक काँपने कों …………..कहते है?
(A) तडित झंझावात
(B) चक्रवात
(C) भूकंप
(D) हरीकेन
(C) भूकंप
18. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ……………मानक कार्यो के लिए टूल होते है तथा सेविंग, प्रिंटिंग, कोपींग, पेस्टिंग आदि|
(A) एनआईसी
(B) मेन्यू बार
(C) स्टेट्स बार
(D)एनआईसी
(C) स्टेट्स बार
19. निम्न में से कौन सार्क सदस्य नही है?
(A) थाईलैंड
(B) भूटान
(C) अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका
(A) थाईलैंड
20. गाँधी कों दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के लिए राजी करने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) एफ.डब्ल्यू. बाकुर
(B) स्पेंसर वाल्टन
(C) विलियम गोडफ्रे
(D) सी. एफ. एंड्रयूज
(D) सी. एफ. एंड्रयूज
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 16]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.