Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 1]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 1] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. इनमें से किसे एक अनिवासी प्रत्यक्ष निवेश उद्यम में एक निकासी प्रत्यक्ष निवेशक द्वारा निवेश कहा जाता है?

(A)  हेज फंड निवेश
(B) वास्तविक निवेश
(C) जावक निवेश
(D) स्वामित्व निवेश

(C) जावक निवेश

2. भारत में निर्देशी नियोजन (Indicative Planning) किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया?

(A) नवम्
(B)  चतुर्थ
(C) तृतीय      
(D) अष्टम्

(D) अष्टम्

3. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वायसराय लॉर्ड लिटन के समयकाल की नहीं मानी जाती है? 

(A) अफगान युद्ध
(B) बर्मा युद्ध
(C) आर्म्स एक्ट
(D) प्रेस एक्ट

(B) बर्मा युद्ध

4. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) मुंडा विद्रोह : 1899
(B) वेल्लोर विद्रोह : 1806
(C) संथाल विद्रोह : 1855
(D) चुआर विद्रोह : 1870

(D) चुआर विद्रोह : 1870

5. फौसा मैग्ना एक ____________ है|

(A) ज्वालामुखी
(B) v-आकर की घाटी
(C) दरारी निम्न्भूमि
(D) दरार घाटी

(C) दरारी निम्न्भूमि

6. नंदी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान

(C) कर्नाटक

7. निम्नलिखित में से कौन गजल गायिकी से संबंधित नहीं हैं?

(A) बेगम अख्तर
(B) मल्लिका पुखराज
(C) पीनाज मसानी
(D) हरिभाई वराडकर

(D) हरिभाई वराडकर

8. ‘दास वंश’की स्थापना किसने की थी?

(A) नसीरूद्धीन महमूद
(B) रजिया सुल्तान
(C ) कुतुबुद्धीन ऐबक
(D) गयासुद्धीन बलबन

(C ) कुतुबुद्धीन ऐबक

9. निम्नलिखित में से कौन भारत में केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित नहीं है?

(A) सरकारिया आयोग
(B) पंछी आयोग
(C) राजामन्नार समिति
(D) कठोरी आयोग

(D) कठोरी आयोग 

10. किसी तत्व का तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल _________ के बराबर होता है|

(A) घनत्व
(B) सापेक्ष ताप
(C) परमाणु भार
(D) परमाण्विकता

(C) परमाणु भार

11. प्लास्टर ऑफ पेरिस __________ |

I. जल के साथ मिलाने पर जिप्सम बन जाता है|

II. CaSO4.2H2O है|

III. सजावट के लिए उपयोग किया जाता है

(A) केवल I तथा II  
(B) केवल I तथा III
(C)  केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी                                           

(B) केवल I तथा III

12. भारतीय संसद में, कौन सी परिस्थिति में सदन किसी सदस्य की सीट को रिक्त घोषित कर सकता है?

(A) यदि वह सदस्य  लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से ‘अनुपस्थित’ है|
(B) यदि वह सदस्य लगातार 45 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है|
(C) यदि वह सदस्य लगातार 30 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
(D) यदि वह सदस्य लगातार 21 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है

(A) यदि वह सदस्य  लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से ‘अनुपस्थित’ है|

13. भारत में प्राय: तीन संसदीय सत्र होते हैं, नामत: बजट सत्र, मानसून सत्र तथा ____________ |

(A) शदर ऋतु सत्र
(B) ग्रीष्मकालीन सत्र
(C) शीतकालीन सत्र
(D) इनमें से कोई नहीं   

(C) शीतकालीन सत्र

14. निम्नलिखित में से कौन सा/से यकृत से निकले पित्त रस का/के कार्य है/हैं?

   I. अमाशय से आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना |

   II. प्रोटीन को अमीनो अम्ल में परिवर्तित करना|

   III. वसा को छोटी –छोटी गोलियों में खंडित करना |

(A) केवल I
(B) केवल II तथा III
(C) केवल I तथा III
(D) I ,II तथा III सभी

(C) केवल I तथा III

15. चमगादड़ के पंख तथा पक्षी के पंख _________ अंग के उदाहरण हैं|

(A) समधर्मी
(B) विषमरुप
(C) समजात
(D) समरूप

(C) समजात

16. चीन द्वारा निर्मित सिश्व के सबसे बड़े उभयचर विमान का कोड नाम क्या है?

(A) कुनलौंग
(B) सी स्टार
(C) लिबेल
(D) डॉर्नियर

(1) कुनलौंग

17. 4V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 20 C आवेश ले जाने के लिए कितना कार्य (जूल में ) करना पड़ेगा?

(A) 5
(B) 40
(C) 80
(D) 10

(C) 80

18. निम्नलिखित में से क्या जम्मू और कश्मीर में स्थित हैं?

(A) दचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
(B) पाखल वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान
(D जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(A) दचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

19. _________ की शक्ति के परिणाम को रिएक्टर पैमाने पर व्यक्त किया जाता है |

(A) टोरनेडो  
(B) ज्वालामुखी
(C) भूकंप
(D) तडित झंझावात

(C) भूकंप

20. कंप्यूटर के संदर्भ में, ट्रेकर बॉल एक _______ डिवाइस है|

(A) स्टोरेज
(B) प्रोसेसिंग
(C) इनपुट
(D) आउटपुट 

(C) इनपुट

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment