Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 13] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 13]
1. विभिन्न बाजारों में कीमतों या प्रतिलाभ में अंतर से लाभ लेने कों ………….कहा जाता है|
(A) दो तरफा
(B) परिस्थित का फायदा उठाना
(C) वित्तीय हानि से बचाव हतु वायदा
(D) अंतरपणन
(D) अंतरपणन
2. निम्नलिखित उध्योगमें कौन सा भारत में पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है?
(A) अभियांत्रिकी
(B) कागज और पल्प
(C) टेक्सटाइल
(D) तापीय ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
3. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में साल भर वर्षा होती है?
(A) टुंड्रा
(B) मानसूनी
(C) भूमध्यसागरीय
(D) भूमध्यरेखीय
(D) भूमध्यरेखीय
4. कोलेरू झील किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
5. किस मुगल शासक के शासनकाल में ‘जजिया’ पुनः लगाया गया था?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) हुमायूँ
(B) औरंगजेब
6. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय सैनिकों के लिए समुद्र यात्रा अनिवार्य कर दी गयी थी?
(A) 1854
(B) 1856
(C) 1857
(D) 1858
(B) 1856
7. जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत सिध्दांत माना जाता है?
(A) कर्म
(B) अहिंसा
(C) विराग
(D) निष्ठा
(B) अहिंसा
8. बागानी कृषि के तहत श्रीलंका में पहली बार किस फसल की खेती की गई थी?
(A) कॉफ़ी
(B) चाय
(C ) रबर
(D) नारियल
(A) कॉफ़ी
9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक धातु नहीं है
(A) Al
(B) P
(C) Ca
(D) K
(B) P
10. प्रोटोन पर आवेश ………………पर आवेश के बराबर है|
(A) इलेक्ट्रोन
(B) पोजीट्रोंन
(C) न्यूट्रोन
(D) अल्फ़ाकण
(B) पोजीट्रोंन
11. भारत में केन्द्रीय मन्त्रीयो कों गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के नियंत्रण तथा महालेखा परीक्षक
(C) भारत के राष्ट्रपतिI
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के राष्ट्रपति
12. राष्ट्रीय आपातकाल के राज्य के विषयों पर संसद द्वारा बनाए गए कानून आपातकाल की समाप्ति के पश्चात कितने समय बाद निष्क्रीयहो जाते है तथा प्रवृत्त में नही रहते?
(A) तीन माह
(B) छः माह
(C) नौ माह
(D) बारह माह
(B) छः माह
13. निम्नलिखित मे से कौन-सा वर्ग फैनरोगम्स कहलाते है?
I थैलोफाइटा
II ब्रायोफाइटा
III टेरीडोफाइटा
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I, II तथा II सभी
(D) कोई विकल्प सही नही है
(D) कोई विकल्प सही नही है
14. किसी ध्वनि तरंग के तरंगदैर्ध्य 5 मीटर तथा वेग 500 मीटर\सेकेण्ड है इसका आवर्त काल (सेकेण्ड में) ज्ञात करे|
(A) 0.01
(B) 2500
(C) 0.02
(D) 1250
(A) 0.01
15. किसी पिंड के मुक्त रूप से गिरते समय, इसके पथ में किसी बिंदु पर स्थितिज ऊर्जा में जितनी कमी होती है, …………….मे उतनी ही वृध्दि हो जाती है|
(A) गतिज ऊर्जा
(B) किया गया कार्य
(C) ऊष्मा ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा
(A) गतिज ऊर्जा
16. पीने के लिए उपयुक्त जल कों ………..कहते है|
(A) स्वास्थ्यकर
(B) चमकीला
(C) पेय
(D) आरोग्यकर
(C) पेय
17. ब्राउजर अनुप्रयोगों कों समझने के लिए …………..कों डिज़ाइन किया गया ताकि टेक्स्ट, इमेज आदि कों डिस्प्ले किया जा सके|
(A) एचटीएमएल
(B) हाइपरलिंक
(C) कम्प्यूटर्स
(D) वल्र्ड वाइड वेब
(A) एचटीएमएल
18. लाल रक्त कंण का निर्माण कहाँ होता है?
(A) ह्रदय में
(B) लीवर में
(C) लिम्प नोड में
(D) बोनमैरो में
(D) बोनमैरो में
19. स्वामी ववेकानंद किससे जुड़े हुए थे?
(A) रामकृष्ण मिशन
(B) ब्रह्र समाज
(C) आर्य समाज
(D) प्रार्थना समाज
(A) रामकृष्ण मिशन
20. ……………ने पहली बार विधायिका में व्दिसदनीय व्यवस्था लागू की|
(A) भारत सरकार अधिनियम
(B) निर्देशक सिध्दांत
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
(D) संविधान सभा
(A) भारत सरकार अधिनियम
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 13]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.