Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 15]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 15] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. माउस और ……………..भी इनपुट डिवाइसों के उदाहरण है|

(A) मोनीटर
(B) स्कैनर
(C) प्रिंटर
(D) स्पीकर्स

(B) स्कैनर

2. निम्नांकित में से किस युध्द के पश्चात बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की थी

(A) काबुल युध्द
(B) पानीपत युध्द
(C) खनवा युध्द
(D) घाघरा युध्द

(C) खनवा युध्द

3. निम्नांकित में से कौन सी घटना वारेन हेस्टिंग्स के काल से संबंधित नही है?

(A) प्रथम आंग्ल-मराठा युध्द
(B) रोहिल्ला युध्द
(C) चेतसिंह की घटना
(D) हेलबरी कॉलेज की स्थापना

(D) हेलबरी कॉलेज की स्थापना

4. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?

(A) जापान
(B) फिलीपींस
(C) इक्वेडोर
(D) हवाई व्दीप

(C) इक्वेडोर

5. कारडेमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

(C) केरल

6. पदार्थ के ‘परमाणु सिध्दांत’ किसने प्रतिपादित किया था?

(A) एवोगाद्रो
(B) डाल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

(B) डाल्टन

7. निम्नलिखित में से किस औषधि का उपयोग अपच का उपचार करने के लिए होता है?

(A) प्रतिजैविक
(B) पीड़ाहारी
(C) एंटैसिड
(D) प्रतिरोधी

(C) एंटैसिड

8. लोकसभा में वोटिंग के दौरान पहले चरण में कौन मत नही डाल सकता?

(A) अध्यक्ष
(B) केन्द्रीय मंत्री
(C ) लोकसभा के सदस्य
(D) इनमे से कोई नही

(A) अध्यक्ष

9. भारतीय संसद के सदनों का सत्रावसान किसके द्वारा किया जाता है?

(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) राज्यसभा के अध्यक्ष
(C) भारत के प्रधानमत्री
(D) भारत के राष्ट्रपति

(D) भारत के राष्ट्रपति

10. ट्रिप्सिन निम्नलिखित में से किसमें उपस्थित होता है?

(A) पित्तरस
(B) अमाशय रस
(C) लार
(D) अग्न्याशयिक रस

(D) अग्न्याशयिक रस

11. ल्युवेनहोक ने सबसे पहले स्वतंत्र जीवित कोशिकाओ की खोज ……………में की थी|

(A) तालाब के जल
(B) सागर के जल
(C) मिट्टी
(D) मानव शरीर

(A) तालाब के जल

12. जीएसटी शासन के अंतर्गत ‘रचना योजना’ में,करदाताओ कों ………………रिटर्न भरना होगा|

(A) मासिक
(B) अर्धवार्षिक
(C) त्रैमासिक
(D) व्दि मासिक 

(C) त्रैमासिक

13. ध्वनि तरंग का आवर्त काल 0.01 सेकण्ड है| इसकी आवृति (Hz में) ज्ञात करें|

(A) 100
(B) 10
(C) 50
(D) 20

(A) 100

14. G सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरंक का SI मात्रक ……………होता है?

(A) N m2kg2
(B) N m-2kg-2
(C) N m-2kg-2
(D) N m-2kg2

(B) N m-2kg-2

15. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 2014
(B) 1988
(C) 2002
(D) 1952

(B) 1988

16. भारत में सबसे धनाढ्य या बहुमूल्य मंदिर कौन-सा है?

(A) तिरुपति बालाजी मंदिर
(B) शिरडी के साई बाबा का मंदिर
(C) तिरुवंतपुरम का पद्मनाभ स्वामी मंदिर
(D) पूरी का जगन्नाथ मंदिर

(C) तिरुवंतपुरम का पद्मनाभ स्वामी मंदिर

17. भारतीय राज्य जिसकी साक्षरता दर उच्चतम है

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) मिजोरम
(D) लक्षव्दीप

(A) केरल

18. कांसा एक मिश्र धातु है?

(A) कॉपर और जिंक का
(B) कॉपर, जिंक और टिन का
(C) कॉपर और टिन का
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) कॉपर और टिन का 

19. भारतीय अन्तरिक्ष रोकेट प्रक्षेपण केन्द्र ……………में है|

(A) हारन
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) विशाखापट्टनम
(D) श्रीहरिकोटा

(D) श्रीहरिकोटा

20. 2024 के ओलंपिक खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) लोस एंजिलस
(B) घाना
(C) टोक्यो
(D) पेरिस

(D) पेरिस

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment