Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 2] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 2]
1. बेरिंग जलडमरूमध्य किसे जोड़ता है?
(A) भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर और जावा सागर
(C) अटलांटिक महासागर और हडसन की खाड़ी
(D) आर्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर
2. यमुना नदी के तट पर ‘दीनपनाह’ शहर की नींव किसने रखी?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
3. निम्न में से किस नेता का नाम चंपारण सत्याग्रह से नहीं जुडा है?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) जे.बी.कृपलानी
(C) ब्रज किशोर प्रसाद
(D) सरदार पटेल
(D) सरदार पटेल
4. सिस्मोग्राफी (Seismography) किसका विज्ञान है?
(A) नदियाँ
(B) भूकंप
(C) पर्वत
(D) ज्वालामुखी
(B) भूकंप
5. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदान कोजम्मू और कश्मीर में क्या कहा जाता है?
(A) मर्ग
(B) बुग्याल
(C) पयार
(D) दुआर
(A) मर्ग
6. “लाई हरोबा” लोकनृत्य शैली किस भारतीय राज्य में प्रचलित हैं?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नगालैंड
(B) मणिपुर
7. श्रीलंका में डच और पुर्तगाली उपनिवेशवादियों के वंशजों को क्या कहा जाता है?
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) बरघेर
(D) वेद्दा
(C) बरघेर
8. स्तंभ (क) के पदों को स्तंभ (ख) के पदों से मिलान कीजिए|
स्तंभ क स्तंभ ख
I.इलेक्ट्रोन 1. रदरफोर्ड
II.प्रोट्रोन 2. थोमसन
III.न्यूट्रोन 3. चैडविक
(A)I-3, II-1, III-2
(B) I-2, II-1, III-3
(C ) I-2, II-3, III-1
(D) I-1 II-2, III-3
(B) I-2, II-1, III-3
9. सामान्यत: सहसंयोजी आबंध वाले अणु ______________ |
I. के क्वथनांक एवं गलनांक आयनिक आबंध वाले अणुओं वाले की तुलना मेंउच्च होते हैं|
II. विधुत के कुचालक होते हैं|
III. के अंतरा अणुक बल कमजोर होते हैं
(A)केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D)I,II तथा III सभी
(C) केवल II तथा III
10. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
11. कौन सा विधेयक भारत के राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित किया जा सकता है?
(A) धन विधेयक
(B)) वित्त विधेयक
(C) साधारण विधेयक
(D)कोई विकल्प सही नहीं हैं
(C) साधारण विधेयक
12. ग्लूकोज का पायरूवेट में खंडन कहाँ होता है?
(A) गॉलजीकाय|
(B) कोशिकद्रव्य
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रोटोप्लाज्मा
(B) कोशिकद्रव्य
13.किसने कोशिका सिद्धांतो को और आगे बढ़ाया तथा यह बताया की सभी कोशिकाएँ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनी है?
(A) टी.स्वान
(B) एम.स्लीडन
(C) जे.ई. पुराकिंज
(D) रूडोल्फ विरशॉ
(D) रूडोल्फ विरशॉ
14. किसी वस्तु में उत्पन्न होने वाला त्वरण ज्ञात करें (मीटर/सेकंड2 में) यदिवस्तु का द्रव्यमान 10 किलोग्राम है तथा इस पर 20N बल लगाया गया है?
(A) 200
(B) 4
(C) 2
(D) 100
(C) 2
15. किसी वास्तु का द्रव्यमान और उत्पन्न त्वरण का गुणनफल उस पर लगने वाले ________ के बराबर होता है|
(A) बल
(B) आवेग
(C) आघूर्ण
(D) गतिज ऊर्जा
(A) बल
16. किसी आवेशित वस्तु से आवेश को पृथ्वी में भेजने की किर्या को _________ कहते है|
(A) निष्प्रभावीकरण
(B) आस्वीकरण
(C) पृथ्वीकरण
(D) भूसंपर्कण
(D) भूसंपर्कण
17. सभी लोग सीसीटी के आधारभूत स्वरूप तथा समग्र क्षमताओं को समझेंक्योंकि ___________ सूचना संसाधन टूल है|
(A) कंप्यूटर्स
(B) डीवीडी
(C) इंटरनेट
(D) सीडी
(A) कंप्यूटर्स
18. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है|
(A) जिनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) वाशिंगटन डी.सी.
(C) न्यूयॉर्क
19. हर वर्ष कौन-सा दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है?
(A) 7 अप्रैल
(B) 24 अप्रैल
(C) 14 नवम्बर
(D) 27 दिसम्बर
(B) 24 अप्रैल
20.‘बर्डी, ईगल और अल्बाट्रोस’ शब्दों का उपयोग ____________में किया जाता है|
(A) गोल्फ
(B) पोलो
(C) बेसबॉल
(D) फुटबॉल
(A) गोल्फ
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [प्रमुख झील और राज्य ]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.