Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 3]

By Priyanka

Updated on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 3] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. भारत कों कौन-सा राज्य सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड

(A) तेलंगाना

2. कृषिऔर संबध्द क्षेत्रो में योजना तैयार करने और समन्वय करने के लिए सर्वोच्च निकाय है?

(A) भारतीयकृषि अनुसन्धान परिषद
(B)  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राज्य व्यापर निगम
(D) राष्ट्रीय कृषिऔर ग्रामीण विकासबैंक(नाबार्ड)

(A) भारतीयकृषि अनुसन्धान परिषद

3. पाल वंश के पतन के बाद, बंगाल में किस राजवंश ने अपना शासन स्थापित काया?

(A) सेन वंश
(B) गौड़ वंश
(C) इलियास वंश
(D) गणेश वंश

(C) इलियास वंश

4. निम्नलिखित में से दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी कौन-सी है?

(A) केपटाउन
(B) ब्लूमफोंटीन
(C) प्रिटोरिया
(D) डरबन

(C) प्रिटोरिया

5. काली एवं तीस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?

(A) पंजाब हिमालय
(B) नेपाल हिमालय
(C) असम
(D) कुमायूं

(A) पंजाब हिमालय

6. निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ कहा जाता है?

(A) भूकम्प
(B) ओजोन गैस
(C) ज्वालामखी
(D) नदीयाँ

(B) ओजोन गैस

7. लोक नृत्य ‘’बोहाग बिहू’’ …………..में प्रचलित है?

(A) असम
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) झारखण्ड

(C) ओडिशा

8. कक्षा संख्या‘n’ से दर्शाई गई कक्षा में उपस्थित अधिकतम इलेक्ट्रोन की संख्या क्या हो सकती है?

(A) 2n
(B) 2n2
(C ) n
(D) n2

(A) 2n

9. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बन का अपरूप नहीं है?

(A) हीरा
(B) ग्रेफाईट
(C) सी-60
(D) मीथेन   

(C) सी-60

10. भारतीय संविधान में धन विधेयक की परिभाषा किस अनुच्छेद में दी गई है?

(A) अनुच्छेद 56
(B) अनुच्च्छेद 110
(C)अनुच्छेद 252
(D) अनुच्छेद 256

(C)अनुच्छेद 252

11. भारत में, युद्धया सशस्त्र विद्रोहके आधार पर किस प्रकार काआपातकालीन लागू किया जा सकता है ?

(A) राष्ट्रीय आपातकाल  
(B)) राजकीय आपातकाल
(C)  वित्तीय आपातकाल
(D) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों                                           

(A) राष्ट्रीय आपातकाल

12. अचानक किसी गतिविधी के दौरान किस अम्ल निर्माण के कारण हमारी पेशियाँ में ऐठन उत्पन्न होता है?

(A) लैक्टिक अम्ल|
(B) पायरूविकअम्ल
(C) कार्बोनिलअम्ल
(D) ओक्जेलिक अम्ल

(B) पायरूविकअम्ल

13. यह किसने प्रस्तुत किया कि सभी पौधे एवं जन्तु , कोशिकाओ से बने है तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है?

(A) एम. श्लीडन तथा टी.स्वान
(B) वीरशो
(C) जे.ई. पुरकिन्जे
(D) ल्यूवेंहाँक

(A) एम. श्लीडन तथा टी.स्वान 

14. 2 किलोमीटर द्रव्यमान वाली किसी बन्दूक से 10 ग्राम द्रव्यमान वाली एकगौली 20 मीटर /सेकण्ड के वर्ग से चलाई जाती है|बन्दूक के पीछे हटने का वेग (मीटर/सेकण्ड में ज्ञात करे |

(A) 1
(B) 0.2
(C) 0.1
(D) 2

(D) 2

15. किसी वास्तु का द्रव्यमान और उत्पन्न त्वरण का गुणनफल उस पर लगने वाले ________ के बराबर होता है|

(A) त्वरण
(B) आर्घूण
(C) संवेग
(D) वेग

(B) आर्घूण

16. प्रथ्वी के भीतर की सबसे ऊपरी सतह जिसे ……….कहा जाता है ,मेंगहराई की गडबड के कारण भूस्पन्द आते है?

(A) क्रोड़
(B) कर्नेल
(C) सतह
(D) भूपर्पटी

(D) भूपर्पटी

17. कम्प्यूटर.और संचार प्रौघौगिकी हमारे जीवनकोंजिसतरह से प्रभावित करती है|उसमे शामिल है :………अपनी रुची के अनुशार हमारे सीखने के पाठ्यक्रम का रूप बनाने के तरीके में सहायता करना|

(A) सामाजिक
(B) प्रौघौगिकी
(C) शैक्षिक
(D) व्यक्तिगत

(A) सामाजिक

18. श्रीलंकाव्दीपकोंपहलेकहा जाता था?

(A) मेडागास्कर
(B) तस्मानिया
(C) सीलोन
(D) इनमे से कोई नहीं

(D) इनमे से कोई नहीं

19. . ‘रिपब्लिक’ पुस्तक का लेखक कौन है?

(A) टी.एस. ईलियट
(B) प्लेटो
(C) जॉन रस्किन
(D) लियो टॉलस्टॉय

(B) प्लेटो

20. भारीजल प्रकल्प (तलचर)और उर्वरक संयंत्र (पारादीप)यहइस राज्य के प्रसिद्ध उघोग-धंधे है?

(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडू
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

(B) तमिलनाडू

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment