Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 4] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 4 ]
1. स्व-समाप्ति ऋण का मतलब क्या होता है?
(A) कम या मध्यवर्ती अवधि के ऋण का एक प्रकार जो उस संपत्ति के द्वारा उत्पन्न धन से चुकाया जाता है जिसे खरीदने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है|
(B)वह ऋण जो परिपक्वता तिथि एनपीआर अपने आप ही समाप्त हो जाता है|
(C) वाणिज्यिक लेनदेन के काम या बिना कोई सबूत के साथ ऋण
(D) उच्च जोखिम भरा वित्तीय विकल्प
(A) कम या मध्यवर्ती अवधि के ऋण का एक प्रकार जो उस संपत्ति के द्वारा उत्पन्न धन से चुकाया जाता है जिसे खरीदने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है|
2. ‘हरित क्रांति’ का जनक इनमें से किसे माना जाता है?
(A)डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
(B) डॉ. एम.एस. स्वामिनाथन
(C)डॉ. मनमोहन सिंह
(D)डॉ. हेनरी फोर्ड
(A)डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
3.पठारी क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) खनिज तेल
(D) मैंगनीज
(C) खनिज तेल
4. वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी हैं, जो अमरकंटक पठार से निकलती हैं परन्तु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती हैं?
(A) चम्बल और बेतवा
(B) चम्बल और सोन
(C) नर्मदा और सोन
(D) नर्मदा और बेतवा
(C) नर्मदा और सोन
5. …………… को, वृषभ, चक्र और अश्व युक्त सारनाथ का सिंहचतुर्मुख स्तम्भशीर्ष राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में भारत सरकार द्वारा अंगीकृत हुआ|
(A) 2 अक्टूबर,1950
(B) 24 जनवरी,1949
(C) 26 जनवरी,1950
(D) 15 अगस्त,1947
(B) 24 जनवरी,1949
6. शासक ने विजयनगर के किस अपने साम्राज्य में पुर्तगालियों को चर्च बनाने की अनुमति दी थी?
(A) वेंकट द्वतीय
(B) अच्युत राय
(C) तिरुमल
(D) कृष्णदेव राय
(A) वेंकट द्वतीय
7. पिंगपोंग कूटनीति का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है?
(A) म्यांमार
(B) जापान
(C) चीन
(D) ताईवान
(C) चीन
8. एल्किन का सामान्य सूत्र क्या है?
(A) CnH2n
(B) CnH2n+2
(C ) CnH2n-2
(D) CnH2n-1
(A) CnH2n
9. पश्चिमी घाट किस प्रकार के वृषण के माध्यम से वर्षा प्राप्त करते है?
(A) अग्र-भाग
(B) स्तरीय
(C) पर्वतीय
(D) संवहनी
(C) पर्वतीय
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य को संवैधानिक उपबंधो के अनुसार न चला पाने के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?
(A)अनुच्छेद 350
(B)अनुच्छेद 352
(C)अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 356
11. दिन के समय कौन-सा प्रक्रम जाइलम में जल की चल के लिए मुख्य प्रेरक बल होता है?
(A) वाष्पोत्सर्जन कर्षण
(B)) वाष्पीकरण
(C) चूषण
(D) स्थानान्तरण
(A) वाष्पोत्सर्जन कर्षण
12. निम्नलिखित में से पादप कोशिकाओ का कौंन-सा भाग चयनात्मक पारगम्य होता है?
(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका द्रव्य
(D) केन्द्रक
(B) कोशिका झिल्ली
13. 10000Ω प्रतिरोधक वाले विधुतीय पदार्थ में 0.1 A की धारा 25 सेकंड तक प्रवाहित करने पर कितनी ऊष्मा (जूल में) उत्पन्न होगी ?
(A) 250
(B) 2500
(C) 125
(D) 1250
(A) 250
14. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में,_________ फ़ॉर्मेटिंग के लिए टूल उपलब्ध करता है यथा बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन आदि |
(A) स्टैण्डर्ड टूल बार
(B) मेन्यू बार
(C) फ़ॉर्मेटिंग टूलबार
(D) स्टेट्स बार
(D) स्टेट्स बार
15. गरमपानी अभ्यारण्य …………… में स्थित है|
(A) जूनागढ़, गुजरात
(B) दिफू, असम
(C) कोहिमा, नगालैंड
(D) गंगटोक, सिक्किम
(B) दिफू, असम
16. निम्नलिखित में से कौन-सा गंधार कला विधा की विशेषता नहीं है?
(A) इसे शको और कुषाणों व्दारा संरक्षण दिया गया था?
(B) इसपर भारतीय और यूनानी प्रभाव है
(C) इसमेंमानवआकृती का वास्तविक चित्रण होता है?
(D) इसकी व्युत्पत्ति हीनयान से हुई है|
(D) इसकी व्युत्पत्ति हीनयान से हुई है|
17. संक्रमण “एस्करियासिस’’ निन्मलिखितमें से किसकेकारण होता है?
(A) परजीवीगोलकृमि
(B) हुक्कृमी
(C) सूचिकृमि
(D) फ़ाइलेरिया
(A) परजीवीगोलकृमि
18. गुवाहाटी उच्च न्यायालय ……….कान्यायिकअधिकारीक्षेत्रहै?
(A) त्रिपुरा
(B) अरुणाचल
(C) असम
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
19. . इनमे से कौन सा शीतल समुद्र प्रवाह है?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) लैब्राडोर
(C) कुरोशिया
(D) इनमे से कोई नहीं
(B) लैब्राडोर
20. इनमे से कौन-सा भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है?
(A) परम विशिष्ट सेवा पदक
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र
(B) परमवीर चक्र
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 4]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.