Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 5]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 5] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. OECD का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) न्यूयार्क

(C) पेरिस

2. भारत में विक्सित होनेवाला पहला आधुनिक उद्धयोग कौन –सा है?

(A) लोहा एवं इस्पात उद्धयोग
(B) सीमेंट उद्धयोग
(C) कुटीर उद्धयोग
(D) इंजीनियरिंग

(A) लोहा एवं इस्पात उद्धयोग

3. निम्नलिखित में से किस गृह के चंद्रमा की संख्या सबसे अधिक है?

(A) गुरूवार
(B) शनि
(C) अरुण
(D) वरुण

(B) शनि

4. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) शरावती
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D)चम्बल

(A) शरावती

5. फैजी ………..के दरबार में रहते है?

(A) हुमायूँ
(B) दाराशिकोह
(C)बहदुर शाह जफर
(D) अकबर

(D) अकबर

6. चम्पारण सत्यागृह निम्नलिखित में से किस वर्ष में शुरू किया गया है?

(A) 1995
(B) 1917
(C) 1928
(D) 1945

(B) 1917

7. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिध्द संवाद किस उपनिषद में उल्लिखित है?

(A) छान्दोग्योपनिषद
(B) मुन्द्कोपनिशद
(C) कठोपनिषद
(D) केनोपनिषद

(C) कठोपनिषद

8. हीलियम परमाणू जब एक इलेक्ट्रोन खोता है तो निम्नलिखित में से किसका निर्मकं होता है?

(A) प्रोटोन
(B) धनात्मक हीलियम आयन
(C ) ऋणात्मक हीलियम
(D)अल्फ़ा कण

(B) धनात्मक हीलियम आयन

9. चीन में ‘बॉक्सर विद्रोह’ कब हुआ था?

(A) 1895
(B) 1900
(C) 1905
(D) 1909

(B) 1900

10. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘नाभकीय सिध्दांत’ से संबंधित है?

(A) पौधे
(B) कलर ब्लाइंडनेस
(C) पेनिसिलीन
(D) प्लास्टिक

(B) कलर ब्लाइंडनेस

11. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय संविधान का एकात्मक विशेषता है?

I राज्य तथा केंद्र के लिए एक संविधान

II एकल नागरिकता

III एकीकृत न्यायपालिका

(A) केवल I
(B)) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) I,II तथा III सभी

(D) I,II तथा III सभी

12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 360, किसे वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार देता है?

(A)भारतके वित्त मंत्री
(B)भारतीयरिजर्व बैंक के गवर्नर
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के रक्षा मंत्री

(C) भारत के राष्ट्रपति

13. विभिन्न पादप ऊतको कों किस आधार पर विभज्योतक ऊतक तथा स्थाई ऊतक में वर्गीकृत किया जाता है?

(A) आकार
(B) विभाजनक्षमता
(C) स्थिति
(D) कीई विकल्प सही नहीं है|

(B) विभाजनक्षमता 

14. 6 किलोग्राम द्रव्यमान की किसी वस्तु पर बल लगाने से यह 3 सेकेंड में 6 मिटर\सेकेंड से 18 मिटर\सेकेंड तक त्वरित होती है| बल का परिमाण ज्ञात करे(N में )|

(A) 48
(B) 60
(C) 24
(D) 96

(C) 24

15. औसत ………….कों हम कुल उपयोग की गई ऊर्जा कों, कुल किए गए समय से विभाजित कर सकते है?

(A) बल शक्ति
(B) शक्ति
(C) आर्घून
(D) शक्ति

(B) शक्ति

16. पृथ्वी की सतह के ………..%भाग पर जल है?

(A) 95
(B) 75
(C) 55
(D) 35

(B) 75

17. निम्नलिखित में से ………..एक ऑपरेटिंग सिस्टम नही है?

(A) मोजिला फायरफॉक्स
(B) माइक्रोसॉफ्टविंडोज
(C) लाइननक्स
(D) एप्पलमैक्रोस

(A) मोजिला फायरफॉक्स

18. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?

(A) राजा राम मोहन राय
(B) डेविड हैरे
(C) दयानंद सरस्वती
(D) दादाभाई

(A) राजा राम मोहन राय

19. . ‘हक्की,पिक्की और सिद्दी’ कर्नाटक के………….है?

(A) भाषाए
(B) रंगमंचशैली
(C) संगीतप्रकार
(D)नृत्य शैली

(A) भाषाए

20. किस क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दादा सहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है?

(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D)चिकित्सा

(A) सिनेमा

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment