Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 6]

By Priyanka

Updated on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 6] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. स्वामी विवेकानंद ने वर्ष …………… में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी

(A) 1876
(B) 1897
(C) 1899
(D) 1882

(B) 1897

2. विपणन सहायता और सेवाएँ योजना’ (ग्यारहवीं योजना में)________ से संबंधित कारीगरों का समर्थन करता है|

(A) हस्तशिल्प
(B) चमड़े के समान
(C) रत्न और आभूषण
(D) हथकरघा

(A) हस्तशिल्प

3. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?

(A) टेथिस
(B) शिवालिक
(C) इंडो-ब्रह्मा
(D) गोदावरी

(A) टेथिस

4. हिमालय पार की नदियाँ हैं __________|

(A) सतलज, सिंधु, गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, सतलज
(C) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, सतलज

5. बुद्ध का जन्म __________ में हुआ था?

(A) वैशाली
(B) लुम्बिनी
(C) कपिलवस्तु
(D) पाटलिपुत्र

(B) लुम्बिनी

6. चोल राजवंश से उभरने वाला पहला महत्वपूर्ण शासक _______ था|

(A) विजयालय
(B) राजराज चोल
(C) राजेंद्र चोल
(D) राजाधिराज चोल

(B) राजराज चोल

7. वी.जी. जोग किस वाध्य संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) सितार
(B) वायलिन
(C) तबला
(D) संतूर

(B) वायलिन

8. नेपाल की आधिकारिक भाषा क्या हैं?

(A) भोजपुरी
(B) थारू
(C ) हिन्दी
(D) नेपाली

(D) नेपाली

9. एक तत्व के समस्थानिकों में _________ होते/होती हैं|

(A) समान भौतिक गुण
(B) भिन्न रासायनिक गुण
(C) न्युट्रोनों की भिन्न-भिन्न संख्या
(D) भिन्न परमाणु संख्या

(C) न्युट्रोनों की भिन्न-भिन्न संख्या

10. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

  1. साबुन के अनु मिसेली कहलाने वाली संरचना बनाते हैं|
  2. साबुन के मिसेल सूर्य के प्रकाश को प्रकीर्णित नहीं कर सकते|
  3. तैलीय मेल केवल मिसेली के केंद्र में एकत्रित हो जाते हैं|
(A) I तथा II दोनों
(B) I तथा III दोनों
(C) II तथा III दोनों
(D) I,II तथा III सभी

(B) I तथा III दोनों

11. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 मुख्यतः राज्य के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित हैं,जोकि भारतीय संविधान के _________ में दिए हुए हैं|

(A) भाग II
(B)) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग V

(C) भाग IV

12. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग अथवा जन्मस्थान के आधार पर विभेद के प्रतिषेध भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के किस वर्ग में आता हैं?

(A)स्वतंत्रता का अधिकार  
(B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(C) समानता का अधिकार

13. किस प्रकार के एपिथीलियन ऊतक आहारनाली के अस्तर अथवा फेफड़ों की कूपिका में वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा पदार्थों के संवहन की अनुमति देते हैं?

(A) सरल शल्की एपिथिलियम
(B) स्तरित शल्की एपिथिलियम
(C) पक्ष्माभिकी स्तंभाकार एपिथिलियम      
(D) घनाकार एपिथिलियम  

(A) सरल शल्की एपिथिलियम 

14. जीवाणु, नील-हरित शैवाल अथवा सायनोबैक्टीरिया तथा माइक्रोप्लाज्मा किस जगत के जीवों के उदाहरण हैं?

(A) प्लांटी
(B) मोनेरा
(C) प्रोटिस्टा
(D) एनिमेलिया   

(B) मोनेरा

15. किसी तार का प्रतिरोधक ज्ञात करें (मेगा Ω में ) जिसकी लम्बाई 10मीटर, अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 1 वर्ग सेंटीमीटर है तथा यह तार जिस पदार्थ का बना उसकी प्रतिरोधकता 100 Ωm है|

(A) 1000
(B) 20
(C) 500
(D) 10

(D) 10

16. जब किसी वस्तु को तरल में रखा जाता है तो उस पर ऊपर की ओर बल लगता है जिसे __________ बल कहते है|

(A) आघूर्ण
(B) गुरूत्व
(C) दाब
(D) उत्प्लावन

(D) उत्प्लावन

17. आयतन के अनुसार, वायु में 21%__________ है|

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

18. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ नॉर्मल, बेव लेआउट, प्रिंट लेआउट,आउटलाइन और रीडिंग व्यू के बीच स्विच करने के लिए विकल्प उपलव्ध करता है|

(A) स्टैंडर्ड टूलबार
(B) व्यू बटन्स
(C) फॉर्मेटिंग टूलबार
(D) टैब स्टॉप

(B) व्यू बटन्स

19. . यहूदियों का प्रार्थना स्थल हैं :

(A) चर्च
(B) सिनेगॉग
(C) केफे
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

20. संयुक्त राष्ट्र के कितने सदस्य देश हैं ?

(A) 193
(B) 192
(C) 191
(D) 194   

(A) 193

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment