Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 8]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 8] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. सामान्यतः एक विकासशील देश में बेरोजगारी …………..की वजह से होता है|

(A) उत्पादक के पूरक कारको की कमी
(B) मोसमीकारक
(C) प्रभावी मांग में कमी
(D) एक नौकरी छोड़ कर दूसरा पकड़ने

(A) उत्पादक के पूरक कारको की कमी

2. निम्न में से किस राज्यकेंद्र शासित प्रदेश में भारत का सबसे अधिक ऊचाई पर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र स्थित है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) लद्दाख
(D) जम्मूऔर कश्मीर

(C) लद्दाख

3. निम्नलिखित में से किसने विक्रमशिला विश्वविध्यालय की स्थापना की थी?

(A) देवपालI
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) देवपाल II

(B) धर्मपाल

4. भारत का कौन सा गवर्नर जनरल“ओवेन मेरीडिस” के नाम से कविताएँ लिखता था?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड लिटन

5. निम्नलिखितमें से कौन-सा युग्म सुमेलित नही है?

(A) एटना :इटली
(B) फ्यूजीयामा-जापान
(C) पोपा: म्यांमार
(D) क्राकाटाओ: मलयेशिया

(D) क्राकाटाओ: मलयेशिया

6. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊची पर्वत चोटी है…………|

(A) धूपगढ़
(B) पंचमडी
(C) पारसनाथ
(D) महाबलेश्वर

(C) पारसनाथ

7. समान परमाणू संख्या परन्तु असमान द्रव्यमान संख्या वाले तत्व …………….कहलाते है

(A) समन्यूट्रोनिक
(B) समस्थानिक
(C) समावयव
(D) समभारिक

(B) समस्थानिक

8. धोने के सोडे के उपयोग …………..होता है|

I जल की स्थाई कठोरता हटाने के लिए

II पीने वाले जल कों जीवणुओ से मुक्त करने के लिए

III घरो में सफाई के लिए

(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C ) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी

(B) केवल I तथा III

9. राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या है?

I वह भारतीय नागरिक होना चाहिए

II वह दिवालिया घोषित होना चाहिए

III वह कम से कम 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए

(A) I तथा II दोनों
(B) केवल II
(C) I तथा III दोनों
(D) I, II तथा III तीनो

(C) I तथा III दोनों

10. भारतीय संसद कों कम से कम………….मिलना चाहिए|

(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार

(B) वर्ष में दो बार

11. आहारनाल का सबसे लम्बा भाग कौन-सा है?

(A) ग्रासनली
(B) क्षुद्रांत
(C) ब्रहद्रांत
(D) मुख-गुद्दा

(B) क्षुद्रांत

12. अंग जिनकी संरचना तथा घटक भिन्न होते है परन्तु समान कार्य करते है ………………कहलाते है?

(A) समरूप अंग
(B) समजत अंग
(C) विषमरूप अंग
(D) समधर्मी अंग

(A) समरूप अंग

13. किसी विघुतीय पदार्थ का प्रतिरोधक(Ω में कितना होगा यदि इसमें से 0.2 धरा प्रवाहित होती है?

(A) 40
(B) 1.6
(C) 80
(D) 3.2

(A) 40 

14. प्रथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान…………..|

(A) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवो पर अधिक होता है
(B) विषुवत वृत्त के अपेक्षा ध्रुवो पर कम होता है
(C) दक्षिणी ध्रुव की तुलना के उत्तरी ध्रुव पर अधिक होता है
(D) उत्तरी ध्रुव की तुलना में दक्षिणी दक्षिणी ध्रुव पर अधिक होता है

(A) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवो पर अधिक होता है

15. हीरे का उत्पादक करने वाला भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कोलकाता
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश

16. इंटरनेट को बनाने वाला कम्प्यूटर नेटवर्क टेलीफोन, पानी के नीचे की केबलो और …………..द्वारा जुडा होता है?

(A) ई-मेल
(B) ई-पुस्तके
(C) पब्लिक टेलीफोन बूथ
(D) उपग्रहों

(D) उपग्रहों

17. भारत का पहला उपग्रह था:

(A) कोलंबिया
(B) भास्कर
(C) आर्यभट्ट
(D) रोहिणी

(C) आर्यभट्ट

18. पहला अफगान युध्द इस वर्ष हुआ|

(A) 1839
(B) 1843
(C) 1833
(D) 1848

(A) 1839

19. निम्न में से कौन से राज्य में लोसांग त्यौहार मनाया जाता है|

(A) सिक्किम
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश

(A) सिक्किम

20. तमिल में उपलब्ध अत्यंत पुरानी साहित्यिक कृति थी?

(A) शिल्प्पदिकारम
(B) तोलकाप्पियम
(C) थिरुक्कुरल
(D) मणिमेखलै

(B) तोलकाप्पियम

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment