Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 9]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 9] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ सामान्यत: है, जहाँ ______________ |

(A) बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार रहते है
(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं हैं
(C) श्रम की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(D) श्रमिकों की उत्पादकता कम है

(C) श्रम की सीमान्त उत्पादकता शून्य है

2. गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अनुपात __________ द्वारा अनुमानित किया जाता है|

(A) गरीबी सूचकांक
(B) लोगों की संख्या के अनुपात
(C) विसमूहन सूचक
(D) गरीबी रेखा से नीचे   

(B) लोगों की संख्या के अनुपात

3. साल 1919 में किनकी गिरफ्तारी पर लाग जलियाँवाला बाग़ में इकट्ठा हुए?

(A) सी आर दास
(B) लाला लाजपत राय
(C) डॉ सत्यपॉल और सैफुद्दीन किचलू
(D) महात्मा गाँधीII

(C) डॉ सत्यपॉल और सैफुद्दीन किचलू

4. टेलीग्राफ लाइन सर्वप्रथम कहाँ से कहाँ तक बिछायी गयी?

(A) कलकत्ता से आगरा
(B) आगरा से जयपुर
(C)दिल्ली से शिमला
(D) कलकत्ता से रानीगंज

(A) कलकत्ता से आगरा

5. इक्वीनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि जब ___________ |

(A) दिन और रात समान अवधि के होते है|
(B) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते है|
(C) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है|
(D) वर्ष के सबसे छोटे दिन और छोटी रात होती है

(A) दिन और रात समान अवधि के होते है|

6. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?

(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) श्रीलंका

(D) श्रीलंका

7. गुरू नानक देव (सिक्ख धर्म के प्रवर्तक) का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) अमृतसर
(B) आनंदपुर साहिब
(C) तलवंडी
(D) पटना साहिब

(C) तलवंडी

8. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा चीन से लगती हैं?

(A) उज्बेकिस्तान
(B) थाईलैंड
(C ) वियतनाम
(D) दक्षिण कोरिया

(B) थाईलैंड

9. पॉलिकोट निम्नलिखित में से किसका मिश्रण हैं?

(A) पॉलिएस्टर तथा कपास
(B) पॉलिएस्टर तथा ऊन
(C) रेयोन तथा कपास
(D) रेयोन तथा ऊन  

(A)पॉलिएस्टर तथा कपास

10. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षय प्राकृतिक संसाधन हैं?

(A) वायु
(B) खनिज
(C) वन
(D) कोयला

(A) वायु

11. 900Ωप्रतिरोधक वाले किसी तापक से कितनी ऊष्मा (जूल में) उत्पन्न होगी यदि इसमें से 0.3 A की धारा 10 सेकण्ड के लिए प्रवाहित की जाए?

(A) 2700
(B) 810
(C) 405
(D) 1350     

(B) 810

12. अंग जिनकी संरचना तथा घटक भिन्न होते है परन्तु समान कार्य करते है ………………कहलाते है?

(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 256

(C) अनुच्छेद 32

13. पौधें द्वारा नाइट्रोजन किस प्रकार लिया जाता है?

  1. अकार्बनिक नाइट्रेट अथवा नाइट्राइड के रूप में
  2. कार्बनिक पदार्थों के रूप में
  3. सीधे वायुमंडल से लिया जाता है
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I,II तथा III

(A) केवल I तथा II 

14. यदि वस्तु समान समय में आसमान दूरी तय करती है तो कहा जाता है की उसकी गति _____________ है|

(A) एकसमान
(B)सरल रेखीय
(C)असमान
(D) साम्य

(C)असमान

15. किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु, वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थति उस स्थान का ____________ कहलाती है|

(A) जलवायु
(B) पारिस्थतिकी
(C) पर्यावरण
(D) मौसम

(D) मौसम

16. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ____________ वर्तमान प्रलेख के बारे में जानकारी प्रदान करता है|

(A) ड्राइंग टूलबार
(B) व्यू बटन
(C) स्टेटस बार
(D) टैब स्टॉप

(C) स्टेटस बार

17. संविधान के कौन-से संशोधन में नौवीं अनुसूची जोड़ी गई हैं?

(A) पहला संशोधन
(B) सातवां संशोधन
(C) नौवां संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) पहला संशोधन

18. ‘नाटयशास्त्र’ जिस में अभिनव कलाओं को अच्छी तरह से संरचित किया है, इसकी रचना है

(A) भवभूति
(B) भास
(C) भरतमुनि
(D) कालिदास

(C) भरतमुनि

19. दिसम्बर 22, जिस दिन प्रतिभाशाली श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था, वह दिन इस प्रकार मनाया जाएगा|

(A) राष्ट्रीय सदस्य दिवस
(B) राष्ट्रीय गणित दिवस
(C) सांख्यिक गणित दिवस
(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(B) राष्ट्रीय गणित दिवस

20. मायंमार इसका नया नाम है

(A) माली
(B) बाली
(C) बर्मा
(D) भूथान    

(C) बर्मा

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment